अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट खेलने के लिए चुने गए 15 भारतीय धुरंधर, ऋषभ पंत को मिली कप्तानी, 5 करेंगे डेब्यू

टीम इंडिया (Team India) को 2026 में अफगानिस्तान की मेजबानी करनी है, जहां भारत को मेजबान टीम के साथ एक टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India , Afghanistan  cricket team , ind vs afg

Team India: टीम इंडिया को 2026 में अफगानिस्तान की मेजबानी करनी है, जहां भारत को मेजबान टीम के साथ एक टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। इस सीरीज में एक टेस्ट के लिए भारत की टीम कैसी होगी। साथ ही कितने खिलाड़ियों का चयन होगा। साथ ही  कप्तानी की जिम्मेदारी किसे मिलेगी। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।  

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का स्क्वाड  कैसा  होगा 

    Team India , Afghanistan  cricket team , ind vs afg

आपको बता दें कि फिलहाल भारत (Team India) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जा रहा है। यह टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। अगर भारत की टीम इस सीरीज में 4-0 से सीरीज जीतने में सफल रहती है, तभी वह WTC फाइनल में पहुंच पाएगी। अगर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो भारत फाइनल नहीं खेल पाएगा। इस तरह भारत का लगातार तीसरी बार फाइनल खेलने का सपना न सिर्फ टूट जाएगा। भारतीय टीम से भी कई खिलाड़ी बाहर रहेंगे। इसका मतलब है कि टेस्ट में बदलाव तय है। अगर अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टीम की बात करें तो यहां कई युवा चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

ऋषभ पंत बनेंगे भारत के कप्तान

अगर अफगानिस्तान के खिलाफ (Team India) एकमात्र टेस्ट के लिए कप्तानी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर हो सकती है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ऋषभ पंत को भारत की टेस्ट कप्तानी मिल सकती है। हालांकि जसप्रीत बुमराह फिलहाल उपकप्तान की भूमिका में हैं। लेकिन बुमराह को यह जिम्मेदारी मिलना मुश्किल होगा। इसकी वजह यह है कि टीम मैनेजमेंट बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना चाहता है और चाहता है कि वह सिर्फ बड़े मौकों पर ही खेलें।

इन पांच खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया  (Team India)  में पांच युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इनमें तनुश कोटियन, मयंक यादव, सौरभ कुमार, साई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ का चयन हो सकता है। इसकी वजह यह है कि ये पांचों खिलाड़ी फिलहाल अच्छी फॉर्म में हैं। साथ ही वे बीसीसीआई चयनकर्ताओं की नजर में भी हैं. 

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए Team India की संभावित  स्क्वाड 

ऋषभ पंत (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियन, मयंक यादव, सौरभ कुमार, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,4,4,4... बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुने गए हर्षित राणा का धमाका, 9वें नंबर पर आकर 141 के स्ट्राइकरेट से ठोके 122 रन

 

team india IND vs AFG afghanistan cricket team