6,6,6,4,4,4... बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुने गए हर्षित राणा का धमाका, 9वें नंबर पर आकर 141 के स्ट्राइकरेट से ठोके 122 रन

Published - 10 Nov 2024, 12:29 PM

Harshit Rana,  duleep trophy 2023 , Border-Gavaskar Trophy

Harshit Rana: घरेलू क्रिकेट में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हर्षित राणा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में कई बार गेंद से कहर बरपाया है। लेकिन इस बीच घरेलू टूर्नामेंट में गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से उनका प्रदर्शन सामने आया है। उन्होंने तूफानी शतक जड़ा है। खास बात यह है कि बल्ले से उनका प्रदर्शन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सामने आया है। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Harshit Rana ने तूफानी अंदाज में जड़ा शतक

 Harshit Rana, duleep trophy 2023 , Border-Gavaskar Trophy

मालूम हो कि हर्षित राणा (Harshit Rana) का चयन पिछले साल दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए हुआ था। उन्हें घरेलू सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला। इसके बाद उन्होंने नॉर्थ ईस्टर्न जोन के खिलाफ नॉर्थ जोन के क्वार्टर फाइनल मैच में शानदार पारी खेलकर शतक जड़ा।

इस पारी की खास बात यह रही कि हर्षित ने 9वें नंबर पर आकर शतक जड़ा। वो भी 144 के स्ट्राइक रेट से। आपको बता दें कि अक्सर टी20 और वनडे में 141 का स्ट्राइक रेट इतना ही होता है। यानी स्ट्राइक रेट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर्षित ने कितनी तूफानी बल्लेबाजी की होगी।

हर्षित ने महज 88 गेंदों पर ठोके 122 रन

अगर हर्षित (Harshit Rana) के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 88 गेंदों पर 122 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 9 गंगन चुंबी छक्के निकले। आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने कितनी शानदार और विध्वंसक बल्लेबाजी की। हर्षित के अलावा ध्रुव शौरी और निशांत सिंधु ने भी बेहतरीन शतक जड़े, जिसकी बदौलत नॉर्थ जोन पहली पारी में 540 रन बनाने में सफल रहा। अगर फाइनल के मैच की बात करें तो नॉर्थ जोन इस मैच को 511 रनों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहा।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद

अगर हर्षित राणा (Harshit Rana) की बात करें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी बल्ले से उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, अगर टीम इंडिया को उनकी जरूरत पड़ी। साथ ही अगर वो गेंद से भी कमाल दिखा पाए तो ये बहुत अच्छी बात होगी। अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो राणा ने अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 36 विकेट लिए हैं। एक बार उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 41 की औसत से 410 रन बनाए हैं। इसमें 122 रन की एक पारी भी शामिल है।

ये भी पढ़िए : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अचानक चमकी चेतेश्वर पुजारा की किस्मत, जिद छोड़ गंभीर ने इस बल्लेबाज की जगह भेजा बुलावा

Tagged:

Border-Gavaskar trophy harshit rana Duleep Trophy 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.