भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के बीच ICC ने किया बड़ा ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को रद्द करने का किया फैसला

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी देखते हुए ICC ने बड़ा फैसला लेते हुए इस आयोजन को रद्द करने का फैसला लिया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
ICC cancels Champions Trophy 2025 event due to india and pakistan dispute

Champions Trophy 2025: होस्टिंग को लेकर पिछले साल एशिया कप से जो घटना सामने आई थी, वही हालात चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी बन चुके हैं। इसकी मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को दिया गया है। इसके बाद से ही विवादों का सिलसिला जारी है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए यह साफ हो गया है कि टीम इंडिया अगले साल पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। BCCI ने भी अपना रूख अस पर साफ कर दिया है। दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी के बीच ICC ने बड़ा फैसला लेते हुए इस आयोजन को रद्द करने का फैसला लिया है।

ICC ने Champions Trophy 2025 का आयोजन किया रद्द

  ICC, Champions Trophy 2025  , team india , pcb , bcci

अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का शेड्यूल 10 या 11 नवंबर को घोषित होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के 100 दिन के काउंटडाउन को ध्यान में रखते हुए ICC ने 11 नवंबर को लाहौर में आयोजन करने का फैसला किया है। लेकिन, BCCI बनाम PCB विवाद के कारण उन्होंने इस टूर्नामेंट को अब रद्द करने का फैसला किया है। आईसीसी ने अभी तक रद्द किए गए आयोजन की संशोधित तिथि की घोषणा नहीं की है। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया ने इसकी जानकारी दी है।

शेड्यूल स्पष्ट नहीं

ड्राफ्ट के अनुसार, आईसीसी का यह आयोजन 19 फरवरी से 19 मार्च, 2025 तक होने की उम्मीद थी। वनडे प्रारूप में होने वाला यह टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच होने जा रहा था। इस टूर्नामेंट को लेकर सभी उत्साहित थे। हालांकि, शेड्यूल को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका क्योंकि भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया। शेड्यूल अभी स्पष्ट नहीं है। आईसीसी के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, "हम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर अभी भी मेजबान देश और भाग लेने वाली टीमों के साथ चर्चा कर रहे हैं।"

टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तौर पर खेलना चाहती है सभी मुकाबले

मालूम हो कि पाकिस्तान की ओर से चल रही आतंकी गतिविधियों के कारण भारत ने अपने पड़ोसियों से संबंध तोड़ लिए हैं, इसलिए दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एशिया कप में आमने-सामने आती हैं। पिछले साल एशिया कप के दौरान भी यही हुआ था।

बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। उस समय भी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भी हाइब्रिड मॉडल के तहत ही आयोजित होने की उम्मीद है। इसके अनुसार, अनुमान है कि भारत के मैच दुबई में होंगे।

ये भी पढ़िए: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अचानक चमकी चेतेश्वर पुजारा की किस्मत, जिद छोड़ गंभीर ने इस बल्लेबाज की जगह भेजा बुलावा

bcci icc team india PCB IND vs PAK Champions trophy 2025