Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। चैंपियन ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय टीम में बदलाव की संभावना सबसे ज्यादा है। क्योंकि 50 का अगला बड़ा टूर्नामेंट 2027 में होना है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई नए कप्तान और खिलाड़ी तैयार करेगी। वनडे विश्व कप की तैयारी के तहत टीम इंडिया दिसंबर 2026 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज में कैसी होगी भारतीय टीम। आइए आपको बताते हैं
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में Team India कि कप्तानी करेंगे शुभमन गिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं। क्योंकि उनकी उम्र को देखते हुए उनका 2027 का विश्व कप खेलना मुश्किल है। ऐसे में बीसीसीआई सीनियर्स की जगह भरने के लिए खिलाड़ी तैयार करेगी।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो भारत (Team India) की टीम एफटीपी(फ्यूचर टूर प्रोग्राम) के आधार पर दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर की तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। साथ ही इतने ही टी20 मैच भी खेलेगी। अगर वनडे सीरीज में कप्तानी की बात करें तो शुभमन गिल कप्तानी को ये जिम्मेदारी मिल सकती है।
ये खिलाड़ी भरेंगे सीनियर खिलाड़ियों की जगह
शुभमन गिल को बीसीसीआई ने व्हाइट बॉल टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है, ऐसे में वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कप्तान बन सकते हैं। अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल वनडे में उतर सकते हैं।
आपको बता दें कि जायसवाल ने वनडे में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन रोहित रिटायरमेंट के बाद डेब्यू कर सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली की जगह लेने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन का नाम सबसे ऊपर है।
युवा खिलाड़ियों में ये होंगे विकल्प
आर अश्विन के बाद टीम इंडिया (Team India) में वाशिंगटन सुंदर दावेदार हैं, जबकि रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में इस खिलाड़ी का खेलना लगभग तय है। लेकिन रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी समेत कई युवा खिलाड़ी हैं, जो भविष्य में वनडे सीरीज में जगह बना सकते हैं। साथ ही उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका मिल सकता है।
2026 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, यश दयाल, जसप्रीत बुमराह