इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए फिक्स हुए ये 15 भारतीय खिलाड़ी, शमी-अय्यर-ईशान जैसे खिलाड़ियों की वापसी, तो जायसवाल का डेब्यू

Published - 02 Dec 2024, 08:07 AM

Team India, india vs england , Champions Trophy 2025

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए टीम इंडिया को अगले साल की शुरुआत में घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 6 फरवरी से खेली जाएगी, इस सीरीज में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, इसे लेकर फैंस के बीच चर्चा है। क्योंकि बीसीसीआई जिन खिलाड़ियों को मौका देगा, उन्हें आईसीसी इवेंट के लिए चुना जाएगा।

क्योंकि इंग्लैंड सीरीज के तुरंत बाद आईसीसी इवेंट होना है। ड्राफ्ट के मुताबिक, इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। ऐसे में यह साफ है कि बीसीसीआई भारत की टीम में किसे मौका देगी। आइए आपको बताते हैं कि किन चेहरों को मिल सकता है यह मौका

रोहित शर्मा संभालेंगे इंग्लैंड के खिलाफ Team India की कमान

Ishan Kishan , Suryakumar Yadav, Team India , India vs England , Ind vs Eng

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो इसका दारोमदार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में वह भारत के कप्तान होंगे। उपकप्तान की जिम्मेदारी किसे मिलेगी। इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि जो भी खिलाड़ी यहां उपकप्तान की भूमिका में होगा। वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में कप्तानी भी कर सकता है। क्योंकि टीम प्रबंधन आखिरी मैच में कई खिलाड़ियों को आराम देगा, जिसमें रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है।

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं। मालूम हो कि ये तीनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम (Team India)से बाहर हैं। शमी चोट के कारण बाहर थे। अय्यर और ईशान सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद बाहर थे। लेकिन अब ये दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें फिर से मौका मिल सकता है।

जायसवाल को मिला डेब्यू का मौका

इसके अलावा यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं। मालूम हो कि इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। अभी तक उन्होंने सिर्फ टेस्ट और टी20 में ही डेब्यू किया है। इन दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने अपने बल्ले से कहर बरपाया है, जिसके चलते बीसीसीआई उन्हें चैंपियन ट्रॉफी से पहले मौका दे सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव


ये भी पढ़िए : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच BCCI ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का किया ऐलान, इस दिग्गज को सौंप दी जिम्मेदारी

Tagged:

team india Ind vs Eng india vs england Champions trophy 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर