Border-Gavaskar Trophy : भारत की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। पहला मैच जीतकर भारत की टीम इस समय सीरीज में आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है। ऐसे में अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंचती है तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया की टीम में बदलाव होना तय है। इतना ही नहीं कोचिंग पद में भी बदलाव हो सकता है।
Border-Gavaskar Trophy के बाद टीम इंडिया की कोचिंग में बदलाव!
आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर टीम इंडिया को कोचिंग दे रहे हैं। लेकिन बतौर कोच टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया 12 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज हारी है। इतना ही नहीं भारत को व्हाइट वॉश का भी सामना करना पड़ा है।
भारत की टीम के घर में ऐसे प्रदर्शन के बाद गंभीर का कोच के तौर पर पद खतरे में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीवी के खिलाफ घर में मिली हार के बाद बीसीसीआई उनके फैसलों से खुश नहीं है।
ऋषिकेश कानिटकर गौतम गंभीर की जगह ले सकते
यही वजह है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) बतौर कोच गौतम गंभीर के लिए अहम है। अगर भारत इस सीरीज में हार जाता है तो गंभीर की कोचिंग पर असर पड़ सकता है। उनसे टेस्ट कोचिंग वापस ली जा सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह सिर्फ सीमित ओवरों के क्रिकेट में ही भरत को कोचिंग देंगे।
टेस्ट में गंभीर के हटने के बाद कौन जिम्मेदारी संभालेगा, इस सवाल का जवाब देना अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन संभावना है कि ऋषिकेश कानिटकर टेस्ट में भरत को कोचिंग दे सकते हैं।
ऋषिकेश कानिटकर भारत के अंडर 19 कोच
गौरतलब है कि ऋषिकेश कानिटकर इस समय भारत की अंडर 19 टीम के मुख्य कोच हैं। उन्होंने अंडर 19 विश्व कप 2023 में उदय सहारन की कप्तानी वाली टीम को कोचिंग दी थी। इससे पहले उन्होंने यश धूल की टीम को कोचिंग दी थी और खिताब जीता था। उन्होंने लगातार भारत को अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया है। उनसे पहले यह जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के कंधों पर थी।
फिर जब द्रविड़ ने सीनियर टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाली तो ऋषिकेश कानिटकर को अंडर 19 के कोच के लिए चुना गया। अब उन्हें सीनियर टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको बता दें कि उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 74 और 339 रन बनाए हैं।
नोट: आपको बता दें कि टीम इंडिया के कोच में बदलाव के बारे में ऊपर दी गई कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर कोचिंग बदलाव की खबरों के बाद यह सिर्फ एक अनुमान है।
ये भी पढ़िए : 6 गेंदों ने इस भारतीय खिलाड़ी को कर दिया मालामाल, IPL 2025 में लगी 3.80 करोड़ की बोली