Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां उसने मेजबान टीम के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में खेलेगी, ऐसे में उम्मीद है कि इस सीरीज से भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिलेंगे। अब सबसे पहले आपको बताते हैं कि बीसीसीआई यहां किसे मौका दे सकता है।
Team India की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/19/J0CH2Td0xtByl4qs8JXy.jpg)
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया(Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद वह वनडे से संन्यास ले सकते हैं। क्योंकि वह अभी 36 साल के हैं और भारत को अगले साल तक नई टीम बनानी है। तब तक रोहित का फिट रहना मुश्किल है। यही वजह है कि रोहित की जगह शुभमन गिल कप्तानी संभाल सकते हैं। आपको बता दें कि वह अभी उपकप्तान की भूमिका में हैं। यही वजह है कि उन्हें जिम्मेदारी मिल सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को बांग्लादेश के खिलाफ आराम मिल सकता है। इनके अलावा कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत को आराम मिल सकता है। आपको बता दें कि ये खिलाड़ी फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम(Team India) का हिस्सा हैं।
करुण नायर को मिलेगा मौका
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में करुण नायर को भी टीम इंडिया (Team India)में मौका मिल सकता है। मालूम हो कि करुण नायर फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में अपने रनों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 752 की औसत से रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि वे काफी शानदार हैं। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन का इनाम टीम इंडिया में वापसी के रूप में मिल सकता है, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज उनके लिए वापसी का मैच हो सकता है।
इन गेंदबाजों की भी हो सकती है वापसी
करुण नायर के अलावा वरुण चक्रवर्ती, मयंक अग्रवाल समेत कई गेंदबाजों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपने बल्ले से खूब रन बनाए थे। ऐसे में उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी भी हो सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल
ये भी पढ़िए : W,W,W,W,W...., रणजी में दीपक चाहर विकेटतोड़ गेंदबाजी, 10 में से चटका डाले 8 विकेट, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड