Deepak Chahar: दीपक चाहर अपनी चोटों के कारण भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे है। यही वजह है कि वह अब तक भारत के लिए ज्यादा मौके नहीं बना पाए है। लेकिन बेशक उन्होंने मौके नहीं बनाए। लेकिन उनका हुनर बहुत कमाल का है। वह ऐसे गेंदबाज है, जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते है। वह बेहतरीन इन-स्विंग गेंदबाजी भी करते है। उनकी इस कला से अक्सर गेंदबाज धोखा खा जाते हैं। इसी हुनर के कारण उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 10 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि एक पारी में 8 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Deepak Chahar ने रणजी में गेंद से किया कमाल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Avesh-Khan-And-Deepak-Chahar.jpg)
दरअसल 15 साल पहले राजस्थान और हैदराबाद के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच को राजस्थान ने 256 रनों से जीत लिया था। राजस्थान की जीत में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पूरे मैच में आतिशी गेंदबाजी करते हुए `12 विकेट चटकाए। खास तौर पर पहली पारी में उन्होंने गेंद से कहर बरपाया। पहली पारी में उन्होंने हैदराबाद के एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 8 विकेट चटकाए। हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 7.3 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने 2 मेडन ओवर भी फेंके। उन्होंने अपने ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 8 विकेट चटकाए जबकि सिर्फ एक की इकॉनमी से रन दिए।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/0e70e402-21d.png)
धारदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट चटकाए
दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बदौलत हैदराबाद की पूरी टीम पहली पारी में 21 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में ही नहीं, बल्कि दीपक चाहर ने दूसरी पारी में भी बल्ले से आतिशी गेंदबाजी की। इसके बाद उन्होंने 18 ओवर गेंदबाजी की और 54 रन देकर 3 की इकॉनमी से 4 विकेट चटकाए। आंकड़े बताते हैं कि दीपक ने मैच में कितनी तेज और धारदार गेंदबाजी की। अगर मैच की बात करें तो पहली पारी में हैदराबाद को 21 रन पर आउट करने के बाद राजस्थान ने पहली पारी में 403 रन बनाए थे। इसके बाद हैदराबाद ने दूसरी पारी में सिर्फ 126 रन बनाए। नतीजतन पहली पारी के आधार पर राजस्थान ने मैच 256 रन से जीत लिया।
भारत का अब तक ऐसा प्रदर्शन
अगर मैच के हीरो रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 मैच खेले हैं। दीपक ने अब तक 13 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 5 की इकॉनमी से 16 विकेट हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 3 विकेट हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 52 मैचों में 149 विकेट हैं।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6…, ट्रेविस हेड की तरह नीली जर्सी देख पागल हुए अभिषेक शर्मा, वनडे को बनाया टी20, मात्र 26 गेंदों पर ठोके 122 रन