T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की 1 जून से शुरूआत होने जा रही है. जिसके लिए भारत का शिड्यूल सामने आ चुका है. रोहित शर्मा अपने अभियान की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेंगे. जबकि 9 जून को भारत और पाक के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. आइए इस टूर्नामेंट से पहले जान लेते हैं कि टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड कैसा हो सकता है?
T20 World Cup 2024: इन 6 ओपनर को मिल सकता है मौका
अफगानिस्ता के खिलाफ वापसी करने के बाद रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलना पक्का माना जा रहा है. वह इस टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे यह बात तय है. लेकिन बड़ा सवाल कि उनके साथ दूसरा पार्टनर कौन होगा?
क्योंकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल कई मौकों पर रोहित शर्मा के साथ नजर आ चुके हैं. जबकि विराट कोहली, केएल राहुल और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करने का माद्दा रखते हैं. जिसकी वजह से राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट को यह गुत्थी जल्द ही सुलझानी होगी कि वह रोहित शर्मा के साथ किस प्लेयर को ओपनिंग के लिए उतारने वाले हैं ?
यह प्लेयर्स खेल सकते हैं अपना पहला वर्ल्ड कप
टीम इंडिया के लिए इस साल कई युवा प्लेयर्स ने डेब्यू किया है. जिनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलना तय माना जा रहा है. इस लिस्ट में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, विस्फोटक बल्लेबाज और फिनिशर रिंकू सिंह और गेंद हवा में लहराने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का नाम शामिल है. जिन्हें चयनकर्ता शानदार प्रदर्शन करने पर स्क्वाड में शामिल करने का विचार कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इन प्लेयर्स को अपने करियर पहले विश्व कप होगा.
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया संभावित स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/ रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव