मैच जल्दी खत्म करने के चक्कर में मुंह के बल गिरे यशस्वी जायसवाल, तो विकेट लेकर बर्गर ने दिखाई आंख, VIDEO वायरल

Yashasvi Jaiswal: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने  इंडिया के सामने जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करने के लिए भारत की और कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आए. दोनों खिलाड़ियों ने अक्रामक अप्रोच का नमूना पेश किया. यशस्वी  मैच जल्दी खत्म करने के चक्कर में बर्गर की गेंद पर मुंह के बल गिर पड़े. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुंह के बल गिरे Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal

भारतीय टीम ने केपटाउन में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. इस मैदान पर किसी भी एशिया टीम ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त नहीं दी. लेकिन यह कारनाम रोहित शर्मा एंड कंपनी ने यह मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया. बता दें कि मेजबान टीम ने  इंडिया के सामने जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

हालांकि जायसवाल नांद्रे बर्गर के ओवर में बड़ा शॉर्ट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. जायसवाल पुल करने का प्रयास किया, गेंद हवा में चली गई और डीप फ़ाइन लेग के फ़ील्डर ने लपका आसान सा कैच शॉर्ट पिच गेंद को पुल करना चाह रहे थे यशस्वी वापस जाना पड़ा. इस  इस दौरान जायसवाल असंतुलित होकर पिच पर ही गिर गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अफ्रीका में कुछ ऐसा रहा जायसवाल का प्रदर्शन

मैच जल्दी खत्म करने के चक्कर में मुंह के बल गिरे यशस्वी जायसवाल, तो विकेट लेकर बर्गर ने दिखाई आंख, VIDEO वायरल
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम इंडिया के सबसे उबरते हुए युवा खिलाड़ियों में से एक है. कप्तान रोहित शर्मा उन्हें दोनों टेस्ट मुकाबलों में मौका दिया. हालांकि यशस्वी उम्मीदों के मुताबित इस सीरीज में प्रदर्शन नहीं कर सकें. उन्होंने इस पहले टेस्ट में 17, 5 और और दूसरी पारी में 0, 28 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ेएक-दो मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सालभर टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठ जाता है ये खिलाड़ी, द्रविड़ का है चहेता

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...