बांग्लादेश को टी20 सीरीज में रौंदने के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम तैयार, SRH-KKR और MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

भारत की टीम (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलनी है। इस दौरान नीली जर्सी वाली टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, Ind vs Ban , Bangladesh cricket team

Team India: भारत की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलनी है। इस दौरान नीली जर्सी वाली टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह टी20 सीरीज काफी अहम होने वाली है। क्योंकि सितंबर के महीने में एशिया कप खेला जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज अहम होने वाली है। अब बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ किस तरह की टीम चुनने जा रही है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India  की कप्तानी संभालेंगे सूर्या!

Suryakumar Yadav

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हो सकती है। क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें कप्तान बनाया है। वह टी20 विश्व कप तक इस प्रारूप में भारत की अगुआई करेंगे। यही वजह है कि उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने जा रही है। उनकी कप्तानी में भारत (Team India) ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है, जिसके चलते बीसीसीआई उन पर भरोसा बनाए रखने जा रहा है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

सूर्यकुमार यादव के अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा भी जगह बना सकते हैं। मालूम हो कि बुमराह अक्सर चोटों के कारण आराम करते हैं। लेकिन एशिया कप से पहले बीसीसीआई उन्हें टी20 प्रारूप में उतरने का मौका दे सकता है। यही वजह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चुना जा सकता है। मालूम हो कि चारों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी, अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल सकता है। तीनों ही आईपीएल में एसआरएच के लिए खेलते हैं। केकेआर के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ स्पिनर के तौर पर उनके साथ  (Team India) वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को चुना जा सकता है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है। इनके अलावा मुख्य स्पिनर के लिए वरुण चक्रवर्ती के साथ बिश्नोई को चुना जा सकता है।

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

डिस्क्लेमर- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह टीम बीसीसीआई टी20 सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है।

ये भी पढ़िए : रचिन या विलियमसन नहीं, टीम इंडिया को इस कीवी खिलाड़ी से रहना होगा बचके, नहीं तो फाइनल में लगेंगे फटके

 

team india bangladesh cricket team IND vs BAN