रचिन या विलियमसन नहीं, टीम इंडिया को इस कीवी खिलाड़ी से रहना होगा बचके, नहीं तो फाइनल में लगेंगे फटके

टीम इंडिया को अब खिताब के लिए लड़ना है। फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाला है। रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 glenn phillips, Team India,  IND vs NZ

IND vs NZ: टीम इंडिया को अब खिताब के लिए लड़ना है। फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि कीवी टीम ने भी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। बेशक, नीली जर्सी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को हराया है। लेकिन इस टीम को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। खासकर भारत को कीवी खिलाड़ी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि यह खिलाड़ी उससे 100 गुना बेहतर है। अब सबसे पहले जान लीजिए कि यह खिलाड़ी कौन है

IND vs NZ मैच में यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकता  

 Glenn Phillips, virat kohli , ind vs nz
ग्लेन फिलिप्स द्वारा विराट कोहली का कैच पकड़ते हुए

 आपको बता दें कि न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के लिए सबसे अच्छा काम रचिन रवींद्र और केन विलियमसन कर रहे हैं। हाल ही में इन दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़े थे, जबकि पूर्व कीवी कप्तान केन पहले ही भारत के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। वह बेशक एक खतरनाक खिलाड़ी हैं। लेकिन उनसे भी ज्यादा खतरा टीम इंडिया के लिए ग्लेन फिलिप्स बनने वाले हैं। क्योंकि यह खिलाड़ी मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी कमाल की फॉर्म दिखा रहा है। गेंद हो या बल्ला, फिलिप्स बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। सोने पर सुहागा उनकी फील्डिंग है, जिसमें वह बल्लेबाजों को उड़कर कैच कर रहे हैं।

ग्लेन फिलिप्स खतरनाक प्रदर्शन कर रहे 

 पिछले ग्रुप ए मैच में ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का उड़कर कैच पकड़ा था। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद रोजवान का उड़कर कैच पकड़ा था। सिर्फ इन दो मौकों पर ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में वह बेहतरीन फील्डिंग दिखा रहे हैं। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 4 कैच पकड़े हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों (IND vs NZ) को उनसे बचकर रहना होगा। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में 71 की औसत से 143 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन रहा है। उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के देखने को मिले हैं।

ग्लेन फिलिप्स के लिए रणनीति बनाने की जरूरत

ग्लेन फिलिप्स ने गेंदबाजी में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं। आंकड़े साफ बताते हैं कि वह बेहतरीन हैं। उन्हे हल्के में लेना और कोई रणनीति न बनाना भारत (IND vs NZ) के लिए नुकसानदेह हो सकता है। यही वजह है कि यह खिलाड़ी बड़ा खतरा नजर आ रहा है।

ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए गौतम गंभीर को हर हाल में इस खिलाड़ी को करना होगा बाहर, नहीं तो कर देगा बंटा धार

Glenn Phillips team india IND vs NZ