Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल पाकिस्तान में खेली जाएगी। वनडे वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को ICC का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है। लेकिन इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा, जहां भारत के जाने की संभावना बहुत कम है। BCCI ने अभी तक ICC इवेंट में टीम इंडिया की भागीदारी पर कोई स्पष्टता नहीं दी है।
जल्द ही पता चल जाएगा कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं, लेकिन यह तय है कि भारत ICC टूर्नामेंट में जरूर भाग लेगा। तो इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम क्या होगी। अगर पाकिस्तान जाने के लिए BCCI तैयार होती है कैसा हो सकता है भारतीय टीम का स्क्वॉड आइये इस पर डालते हैं एक नजर...
Champions Trophy 2025 के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
अगर पचास ओवर की चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) इवेंट में टीम इंडिया में ओपनर की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर मौका मिल सकता है। साथ ही यशस्वी जायसवाल को कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। घरेलू क्रिकेट में अपने हालिया प्रदर्शन के बाद जायसवाल को यह जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है।
हालांकि जायसवाल ने अब तक वनडे में डेब्यू किया है। लेकिन उन्हें फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए मौका मिलने की उम्मीद है, जहां वह अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं।
विकेटकीपर के तौर पर ईशान और पंत को तरजीह दी जाएगी
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में इन दोनों के अलावा टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत, ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। वहीं मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, रियान पराग और केएल राहुल को मौका मिल सकता है। इनके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को चुना जा सकता है। इसके साथ ही स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर भी मजबूत हैं।
इन गेंदबाजों को मौका मिलने की संभावना
अगर गेंदबाजी की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की गेंदबाजी के लिए मयंक यादव, हर्षित राणा और मुकेश कुमार को तेज गेंदबाज के तौर पर चुना जा सकता है। स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को चुना जा सकता है। इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती का दावा भी मजबूत है।
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम
यशस्वी जयसवाल (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, केएल राहुल, मयंक यादव, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार।