अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया, ऋषभ पंत कप्तान तो यशस्वी उपकप्तान, 8 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी
Published - 16 Jan 2025, 11:04 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी. जिसमें सीनियर खिलाड़ियों ने काफी निराश किया. चाहे विराट कोहली हो या फिर कप्तान रोहित शर्मा. दोनों दिग्गज बल्लेबाजों से बैट से रन नहीं निकले. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 1 मैच की टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को आजमा सकता है. आइए अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाले टेस्ट से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं....
ऋषभ और यशस्वी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/16/5VBmJaNk4kkg7f3a8jlE.png)
साल 2026 के लिए भारत और अफगानिस्तान का फ्यूचर टूर प्लान पहले ही फिक्स है. इस दौरे के लिए अफगानिस्तान की टीम को भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान जून में एक टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसमें भारत की ओर से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है तो वहीं युवा खिलाड़ियों को टेस्ट में अपने हाथ आजमाने का मौका दिया जा सकता है.
कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. ऐसे में उनकी गैर हाजिरी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. पंत भारत के लिए टी20 में कप्तानी कर चुके हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान के तौर पर टेस्ट में चुना जा सकता है.
8 साल बाद इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी
करूण नायर की टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी हो सकती है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर वापसी की दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. उन्होंने 6 पारियों में 5 शतक जमाए हैं. इस दौरान उनका औसते 664 का रहा है. जिसमें उनके बल्ले से 664 रन देखने को मिले. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने
पडिक्कल और श्रेयस के पास बड़ा मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. पडिक्कल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका सिलेक्शन नहीं हो सका. लेकिन, अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है. वहीं लंबे समस से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए Team Indian का संभावित दल:
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, करूण नायर, ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, आवेश खान, कुलदीप यादव.
Tagged:
karun nair IND vs AFG