Team India: WTC का नया चक्र जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। इसके बाद घरेलू सीजन की शुरुआत होगी। घरेलू सीजन में भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से होगा। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज कब से शुरू होगी और सीरीज में कितने मैच होंगे। साथ ही बीसीसीआई किस तरह की टीम चुन सकता है। इसके अलावा किसे कप्तानी मिल सकती है। कौन उपकप्तान होगा। आइए आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब बताते हैं
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/15/saGbMqSEF04xp8hOzx2L.png)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को WTC 2025-27 चक्र में अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमें घरेलू मैदान पर दो मैचों के लिए भिड़ने वाली हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इंडिया की कप्तानी की बात करें तो इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर आ सकती है। क्योंकि रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके मिलना मुश्किल है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में उनके बाद जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदारी मिल सकती थी। लेकिन उनके साथ फिटनेस एक बड़ा मुद्दा है। ऐसे में सटीक कप्तानी के लिए पंत ही एकमात्र विकल्प हैं।
यशस्वी जायसवाल को मिलेगी उपकप्तानी
जसप्रीत बुमराह को कप्तानी इसलिए भी मिल सकती थी क्योंकि वो भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान हैं। ऐसे में साफ है कि रोहित के बाद वो भारत के अगले कप्तान होंगे। लेकिन उनकी फिटनेस उनका साथ नहीं देती, जिसकी वजह से ऐसा संभव नहीं है। इसी वजह से पंत कप्तानी के लिए पसंद बन सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल उपकप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। क्योंकि उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है। चयनकर्ताओं समेत सभी लोग उनसे काफी प्रभावित हुए, जिसकी वजह से उन्हें नेतृत्व का इनाम मिल सकता है।
अभिमन्यु ईश्वर को मिलेगा मौका
रोहित शर्मा नहीं वेस्टइंडीस के खिलाफ नहीं खेलते है तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वर को चुना जा सकता है। सिर्फ वह ही नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भविष्य में भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया जा सकता है, इनमें साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन शुबमन गिल, जसप्रित बुमरा (कप्तान), ऋषभ पंत (कप्तान), तनुश कोटियन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा , हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,4,4,4... रोहित शर्मा ने खेली करियर की सबसे बड़ी पारी, रणजी ट्रॉफी में कदम रखते ही काटा बवाल, जड़े इतने रन