6,6,6,4,4,4... रोहित शर्मा ने खेली करियर की सबसे बड़ी पारी, रणजी ट्रॉफी में कदम रखते ही काटा बवाल, जड़े इतने रन

बेशक रोहित (Rohit Sharma) खराब फॉर्म में हैं। लेकिन वे जिस तरह के खिलाड़ी हैं। उन्हें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वे लंबे समय तक खराब फॉर्म में नहीं रहने वाले हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rohit Sharma, Ranji Trophy, Team India

Rohit Sharma: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा राउंड 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी खेलने वाले हैं, जिसमें रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। उनके खेलने को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हाल ही में उन्हें मुंबई की टीम के साथ अभ्यास करते देखा गया, जिसके बाद उनके भरतीय कप्तान के टूर्नामेंट में खेलने को लेकर चर्चा हो गई। 

उनके रणजी में खेलने की वजह खराब फॉर्म है, जिससे वे लंबे समय से जूझ रहे हैं। बेशक रोहित खराब फॉर्म में हैं। लेकिन वे जिस तरह के खिलाड़ी हैं। उन्हें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वे लंबे समय तक खराब फॉर्म में नहीं रहने वाले हैं। ऐसा अंदाजा रणजी में उनकी तिहरी शतकीय पारी को देखकर लगाया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं उनके करियर के बारे में

Rohit Sharma ने रणजी में गेंदबाजों को बनाया भूत 

Not Rohit Sharma but all-rounder Rishi Dhawan felt ashamed announced his retirement from Test after end of BGT series

2009 की रणजी ट्रॉफी में गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया। यहां मुंबई की कप्तानी वसीम जाफर कर रहे थे, जबकि गुजरात की कप्तानी पार्थिव पटेल कर रहे थे। वसीम जाफर की कप्तानी वाली टीम में युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी खेल रहे थे। इस युवा बल्लेबाज ने अपनी विध्वंसक पारी से गुजरात के गेंदबाजों को मार-मारकर भूत बना दिया। रोहित ने गुजरात के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

रोहित ने नाबाद रहते हुए 309 रन बनाए

युवा और धाकड़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिच पर उतरे और 95.96 की शानदार स्ट्राइक रेट बनाए रखते हुए 309 रन बनाए। भारतीय ओपनर ने 38 चौके और चार छक्के लगाए। वह पहली पारी में नाबाद रहे और अपनी टीम को 648 रनों के कुल स्कोर तक ले गए। रोहित के अलावा सुशांत मराठे ने 323 गेंदों में 144 रन बनाए।

लेकिन उनकी पारी भारतीय कप्तान की विध्वंसक पारी के आगे पूरी तरह से फीकी पड़ गई। इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा क्योंकि पार्थिव पटेल और भाविक ठाकर के शतकों की बदौलत गुजरात अच्छी वापसी करने में सफल रहा। लेकिन युवा रोहित ने विध्वंसक पारी खेली और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर छा जाने के संकेत दिए।

रोहित के फॉर्म में वापस आने की उम्मीद कर रहे प्रशंसक

अब टीम इंडिया और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के प्रशंसक एक बार फिर उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद करेंगे। ताकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कप्तान अपने हिटमैन फॉर्म में वापस आ जाएं। ताकि वह अपने कप्तानी करियर में एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज कर सकें।

ये भी पढ़िए :फरवरी में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए चुन ली गई टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो ये ऑल राउंडर बना उपकप्तान

 

team india Rohit Sharma Ranji trophy