IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच से पहले कप्तान ने चला मास्टर स्ट्रोक, इन 4 खिलाड़ियों को 11 से किया बाहर!
Published - 01 Feb 2025, 12:02 PM

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पुणे में इंग्लैंड की टीम को चौथे मुकाबले में 15 रनों से धूल चटा दी. इस के साथ टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. वहीं भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रविवार को 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. ऐसे में कप्तान आखिरी मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं. जबकि संजू सैमसन समेत 3 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. आइए 5वें मैच से पहले भारत की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में जान लेते हैं...
IND vs ENG: सूर्यकुमार इन 3 प्लेयर्स को दे सकते हैं मौका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/01/2rquDgh8AdVy3E0geoVO.png)
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने कमाल की कप्तानी की है. उन्होंने बल्लेबाज और गेंदबाजों का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया. जिसकी वजह से भारतीय टीम सीरीज जीतने में सफल रही, वहीं आखिरी और 5वें टी20 मैच में कप्तान नई सोच और नई टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
सूर्या एकादश में 1 या 2 नहीं बल्कि 4 बड़े बदलाव कर सकते हैं.आखिरी मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद शमी को चास मिल सकता है बता दें कि शमी को इससे पहले राजकोट में मौका मिला था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी थी. हालांकि शमी को को विकेट नहीं मिला था. ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय में लौटा जाए.
संजू समैसन समेत ये 4 खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर
खराब फॉर्म से जूझ रहे संजू सैमसन को बाहर किया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने 4 मैचों में 26, 5, 3 और 1 रन की पारी खेली. ऐसे में विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. इस मुकाबल में जुरैल के पास अपना आप को साबित करने का पूरा मौका होगा. उन्हें इसी सीरीज में 2 मुकाबले में शामिल किया गया.
लेकिन, ऐसे समय पर बैटिंग मिली की वह ज्यादा लंबा नहीं खेल सके और 4,2 रन की पारी खेलकर चलते बने. शिवम दुबे चोटिल हो गए थे. उनकी जगह वाशिगंटन सुदर को ऑल राउंडर के रूप में देखा जा सकता है. इसके मुख्य तेज गेंजबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह हर्षित राणा और शमी मोर्चा संभाल सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभवित प्लेइंग-11: ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
यह भी पढ़े: रियान पराग कप्तान, सचिन-द्रविड़ के बेटे का डेब्यू, अफ़ग़ानिस्तान दौरे के लिए 15 सदस्यीय B टीम फिक्स!
Tagged:
Ind vs Eng Suryakuamr Yadav Sanju Samson