IND vs AUS: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया 184 रनों से हार गई। मेलबर्न में हार के बाद भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रहा है। अब सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से शुरू होगा, यह सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। भारत अपनी साख बचाने के लिए यह मैच खेलेगा।
क्योंकि पिछले 10 सालों से भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाए हुए है। अगर भारत सिडनी टेस्ट में हार जाता है तो वह ट्रॉफी हार जाएगा। अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। ऐसे में मेहमान टीम को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि भारतीय टीम अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए प्लेइंग 11 में क्या बदलाव करेगी।
IND vs AUS मैच के लिए शुभमन गिल की वापसी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS)आखिरी मैच में रोहित शर्मा का बाहर होना हर हाल में तय है। क्योंकि सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। ऐसे में उन्हें बाहर किया जाएगा। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे। साथ ही केएल राहुल एक बार फिर ओपनिंग करेंगे। यहां वो यशस्वी जायसवाल के साथ खेलेंगे। उनके बाद शुभमन गिल की वापसी होगी। क्योंकि वो चौथा मैच जो मेलबर्न में हुआ था। उसमें टीम कॉम्बिनेशन के करण को बाहर कर दिया गया था।
विराट कोहली को मौका मिलेगा
विराट कोहली चौथे नंबर (IND vs AUS)पर खेलेंगे। उनका प्रदर्शन भी रोहित जैसा ही रहा है। लेकिन उन्होंने पर्थ में शतक लगाया था। उसके बाद वो किसी भी मैच में कमाल नहीं दिखा पाए हैं। हालांकि बावजूद इसके वह मौका बनाएंगे। उसके बाद आखिरी मैच में एक बार फिर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। उनका खेल भी इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा है। लेकिन वो जगह बनाएंग।. सरफराज खान को नंबर 6 पर मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें पहली बार मौका मिल सकता है।
वाशिंगटन सुंदर नितीश कुमार रेड्डी के साथ जगह बनाएंगे
इसके बाद सिडनी में वाशिंगटन सुंदर नंबर 7 पर खेलेंगे। वह एकमात्र स्पिनर होंगे जिन्हें मौका मिलेगा। उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी नंबर 8 पर चुने जाएंगे। क्योंकि यह खिलाड़ी पूरी सीरीज में बेहतरीन रहा है। यही वजह है कि वह जगह बनाएंगे। उनकी तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का चुना जाना तय है।
उनके अलावा तेज गेंदबाजों की बात करें तो वह बदलाव के साथ गेंदबाजी (IND vs AUS)करेंगे। आकाशदीप को मौका मिलना तय है। खराब फॉर्म के कारण मोहम्मद सिराज को बाहर किया जाएगा। उनके बाद प्रसिद्ध कृष्णा खेलेंगे। मालूम हो कि हर्षित ने शुरुआती मैच खेले हैं।
अगर चार गेंदबाज खेलते हैं तो यह बदलाव हो सकता
इसके अलावा संभावना है कि टीम इंडिया (IND vs AUS)की टीम चार तेज गेंदबाजों को मौका दे। क्योंकि जसप्रीत बुमराह शुरू से ही सभी मैच खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें गेंदबाज के तौर पर किसी का साथ नहीं मिला है। ऐसे में मैच में उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण चार गेंदबाजों को चुना जा सकता है। तब हर्षित को मौका मिल सकता है। एक बल्लेबाज को बाहर किया जा सकता है। अब देखना यह है कि वह बल्लेबाज कौन हो सकता है। लेकिन अगर भारत की टीम तीन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी तो नीचे देखा जा सकता है कि मेहमान टीम किस तरह की प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी।
IND vs AUS के बीच सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, हर्षित राणा।
ये भी पढ़िए :6,6,4,4,4,4,4... रणजी में चेतेश्वर पुजारा का क्लास! 548 मिनट में 427 गेंदों पर जड़े दमदार रन