रणजी के 2 इमर्जिंग स्टार्स का डेब्यू, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड केखिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में बीसीसीआई कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को चुन सकते हैं. जबकि रणजी में धमाल मचाने वाले इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रणजी के 2 इमर्जिंग स्टार्स का डेब्यू, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

रणजी के 2 इमर्जिंग स्टार्स का डेब्यू, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! Photograph: ( Google Images)

टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के अगले चक्र से पहले  भारत को इंग्लैंड के साथ  5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे के भारत को विदेश के लिए उड़ान भरनी है. उससे पहल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम का ऐलान करना है. चयनकर्ता इस दौरे के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकता है. चलिए इस दौरे से पहले भारत की संभावित टीमं पर एक नजर डाल लेते हैं.  

जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है कप्तानी

जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है कप्तानी
जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है कप्तानी Photograph: (Google Images)

 इंग्लैंड के खिलाफ नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित का बल्ला नहीं चल रहा है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया केखिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया. बल्ले के साथ साथ कप्तानी में फ्लॉप साबित हुए. जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ रेस्ट दिया जा सकता है. ऐसे में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को बड़ी कमान सौपी जी सकती है. उससे पहले बुमराह को BGT के पहले टेस्ट में कप्तानी करते हुए देखा गया था. जहां उनकी कप्तानी में भारत को जीत मिली थी. 

करूण नायर और ईशान किशन को मिल सकता है मौका

अफ्रीका के खिलाफ चयनकर्ताओं की शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर भी रहेगी. करूण नायर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने विजय हजारे में शानदार बल्लेबाजी की थी. वहीं रणजी में भी कमाल की लय में नजर आए. 9 मैचों की 16 पारियों में 53.94 की औसत से 863 रन बना चुके हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बैकअप कीपर के तौर पर वापसी का चांस मिल सकता है.

रणजी के 2 इमर्जिंग स्टार्स का हो सकता है डेब्यू 

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 2 युवा खिलाड़ियों ने काफी इम्प्रेस किया है. इस लिस्ट में  विदर्भ के खिलाड़ी यश राठौड़ का नाम शामिल है. जिन्होंने इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 10 मैचों की 18 पारियों में 50 से ज्यादा की औसत से 960 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक भी देखने को मिले, वहीं 24 साल के स्पिनर गेंदबाज हर्ष दुबे ने 10 मैचों में 69 रन विकेट लिए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू का चांस दिया जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का संभावित 17 सदस्यीय टीम :

यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर,हर्ष दुबे, यश राठौड़.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा जैसे ही छोड़ेंगे कप्तानी, वैसे ही जय शाह के इस करीबी को मिलेगी टीम की कमान, अब गंभीर भी ने भी भर दी हामी

jasprit bumrah ISHAN KISHAN Ind vs Eng karun nair