अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की C टीम का ऐलान, भुवनेश्वर बने कप्तान, तो शिखर-पृथ्वी की हुई वापसी, 2 करेंगी डेब्यू

Published - 09 Nov 2023, 12:47 PM

Team India: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की C टीम का ऐलान, भुवनेश्वर बने कप्तान, तो शिखर-पृथ्वी की हुई...

Team India: विश्व कप 2023 का 13वां सीजन सेमीफाइनल में प्रेवश कर चुका है. टीम इंडिया (Team India) ने सेमीफाइनल में जगह बना लगी है. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करना है. मैन इन ब्लू अगले साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.

ऐसे में चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ युवा सेना को मैदान पर उतार सकते हैं. यदि चयनकर्ता ये फैसला लेते हैं तो लंबे समय बाद कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?

भुवनेश्वर कुमार को मिल सकती है कमान!

दिपावली से पहले चयनकर्ताओं ने Bhuvneshwar Kumar को दिया तोहफा, इस टीम के खिलाफ टीम में हुआ सिलेक्शन
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज भुनवेश्वर कुमार लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन भुनवेश्वर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धामाकेदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी की ओर से खेलते हुए 2 बार 5 विकेट ले चुके हैं और 2 बार 3 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया. जिसकी वजह से माना जा रहा कि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी सौंपी जा सकती है. उन्हें आईपीएल में हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है.

Team India में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की होगी वापसी?

Shikhar Dhawan

अफगानिस्तान के खिलाफ के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की वापसी हो सकती है. दोनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है, मगर अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है.

यह दोनों खिलाड़ी इस प्रारुप में ताबड़तोड़ तरीके से रन बनाने की महारथ हासिल है. जिसका फायदा सीधे तौर पर टीम इंडिया को मिल सकता है. शॉ ने इंग्लैंड में धरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं धवन भी इस सीरीज के जरिए फॉर्म में लौटना चाहेंगे.

सरफराज खान और अर्जुन तेंदुलकर के पास बड़ा मौका

Sarfaraz Khan

सरफराज खान ने रणजी में रनों का अंबार लगा रखा है. इस खिलाड़ी को लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाने की मांग की जा रही हैं. रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सीज़न में उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 6 मैच की 9 पारियों में 92.66 की औसत के साथ 556 रन बनाए हैं.

वहीं उनके घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 74.14 की औसत के साथ 3559 रन बनाए हैं. जिसके दम पर उनका सिलेक्शन अफगानिस्तान के खिलाफ हो सकता है. वहीं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. माना जा रहा हैं कि उना इस सीरीज में Team India के लिए डेब्यू हो सकता हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India की संभावित 16 सदस्यीय टीम: शिखर धवन )उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), आवेश खान, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्जुन तेंदुलकर, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़े: “जानबूझकर हार रहे हैं”, श्रीलंका नहीं चाहता सेमीफाइनल में IND vs PAK मैच हो, पूर्व खिलाड़ी ने किया सनसनीखेज खुलासा

Tagged:

IND vs AFG 2024 bhuvneshwar kumar shikhar dhawan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर