इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान! रवींद्र जडेजा बने कप्तान, तो सरफराज खान समेत 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Published - 09 Aug 2023, 07:12 AM

इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान! रवींद्र जडेजा बने कप्तान, तो सरफराज खान समेत 8 ख...

Team India: इंग्लैंड की टीम को अगले साल जनवरी में भारत का दौरा करेगी. जहां इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हाल ही में इंग्लिश टीम ने एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दी.

वहीं भारत दौरे से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टीम इंडिया (Team India) को चेतावनी दे चुके हैं कि वह इंडिया को बैजबॉल क्रिकेट के जाल में फंसाएंगे. आइए इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के संभावित 16 सदस्यीय दल पर नजर डाले हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किन प्लेयर्स का चुना जा सकता है?

रवींद्र जडेजा को Team India की मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

इस साल टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है. क्योंकि एशिया कप और विश्व कप जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. यह दोनों इवेंट काफी लंबे चलने वाले हैं. लगातार क्रिकेट खेलने के बाद बीसीसीआई जनवरी में इंग्लैंड (IND vs ENG 2024) के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दे सकता है.

अगर कप्तान रोहित शर्मा को इस टेस्ट सीरीज में आराम दिया जाता है तो इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तान बनाया जा सकता है. जड्डू आईपीएल में चेन्नई के लिए कप्तानी कर चुके हैं.

सरफराज समेत इन प्लेयर्स के पास बड़ा मौका

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है .सरफराज लंबे समय से टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) का दरवाजा खटखटा रहे हैं. इस साल की रणजी ट्रॉफी मेंउन्होंने 6 पारियों में 92.67 की औसत से 556 रन बनाए. उन्हें यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है.

जबकि अभिमन्यु ईश्वरन के पास भी बड़ा मौका होगा इस खिलाड़ी में कमाल टैलेंट है. दो टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ सकता है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु 10 हजार से ऊपर रन बना चुके हैं. वहीं , तिलक वर्मा और जीतेश शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरत में डाल दिया है.

ऑलराउंडर के शम्स मुलानी को चुना जा सकता है जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में किफायती साबित हो सकते हैं. मुलानी पिछले कुछ सीजन में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में सात मैचों में 46 विकेट चटकाए थे. जबकि स्क्वाड में अर्जुन तेंदुलकर को भी शामिल किया जा सकता है. उन्होंने आईपीएल 2023 में अच्छी गेंदबाजी की थी.

इंग्लैंड दौरे के लिए Team India का 15 सदस्यीय संभावित दल:

सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, अजिंक्य रहाणे, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा (WK), यश ढुल, अनुज रावत, आयुष बडोनी, रवीद्र जडेजा (C) शम्स मुलानी, आवेश खान, उमरान मलिक, अर्जुन तेंदुलकर, कुलदीप यादव

Tagged:

indian cricket team ravindra jadeja Sarfaraz Khan IND vs ENG 2024