अर्जुन तेंदुलकर का सपना सकार, बुमराह कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल
टीम इंडिया (Team India) इस साल इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलगी. जिसके बाद वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. इस सीरीज में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तान चुने जा सकते हैं उनकी कप्तानी में अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू...
अर्जुन तेंदुलकर का सपना सकार, बुमराह कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल Photograph: (Google Images)
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2027 से पहले टीम इंडिया (Team India) साल 2025 में कई टीमों के से साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जून में इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. उसके बाद इसी साल अंत में वेस्टइंडीज के साथ भिड़ना है. इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों श्रृंखला होगी. जिसमें चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह को कप्तान चुन सकते हैं. जबकि डेब्यूटेंट के रूप में स्क्वाड में सचिन तेंदुलकर के लाड़ले अर्जुन तेंदुलकर को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है कप्तानी
जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है कप्तानी Photograph: ( Google Image )
टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी में सवालिया निशाल बने हुए हैं. उनकी कप्तानी में भारत का टेस्ट में प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में निराशाजनक रहा है. न्यूजीलैंड से 3-0 से शर्मनाक हार मिली. ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 3-1 से रौंद दिया. जिसके बाद इस प्रारूप में रोहित को आराम दिया जा सकता है.
हिटमैन मानसिक रूप से रिलेक्स हो सके और इन हार को भुलाकर आगे बढ़ सकें. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज में रोहित को आराम दिया जा सकता है. जिसके चलते उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कप्तान के रूप में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व करने को मिल सकता है. उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में 2 टेस्ट मैचों में कैप्टेंसी की थी. जिसमें भारत टीम को 1 जीत और 1 मैच में हार मिली थी.
अर्जुन तेंदुलकर का हो सकता है प्रर्दापण !
अर्जुन तेंदुलकर का हो सकता है प्रर्दापण ! Photograph: ( Google Image )
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में बाहर चल रहे मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है, जबकि युवा खिलाड़ी सफराज खान, ध्रुव जुरेल को स्क्वाड में देखा जा सकता है. वहीं चयनकर्ता अर्जुन तेंदुलकर के रूप में एक सरप्राइज एंट्री करा सकते हैं, सचिन के लाड़ले को लंबे समसे टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है.
ऐसे में होम सीरीज में अजीत अगरकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को टीम में शामिल कर सकते हैं. उन्हें इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है. बता दें कि अर्जुन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 मैच खेले हैं जिसमें 37 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी बड़ी उपलब्धि यह रही कि उन्होंने 1 बार 4 और 1 बार 5 विकेट लेने का साहस दिखाया.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, सफराज खान, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्जुन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह ( कप्तान) मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव