3 ODI के लिए मजबूत ऑस्ट्रेलिया आ गई टीम इंडिया के सामने, रोहित-कोहली समेत ये 15 खिलाड़ी भरेंगे कंगारू देश की उड़ान
Published - 01 Mar 2025, 07:28 AM | Updated - 01 Mar 2025, 07:29 AM

टीम इंडिया (Team India) ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 3-1 से हार मिली थी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इंडिया को इस साल एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना होना है. जहां इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक मजबूत टीम का गठन कर सकता है. जिसमें विराट-रोहित से लेकर तमाम बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आइए इस दौरे से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं.
वनडे सीरीज में हिटमैन की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी अग्नि परीक्षा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/01/08LTLF2TJ7kCDQe8lzIt.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस साल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत अक्टूबर-नवंबर में होगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की वनडे सीरीज में करी परीक्षा होगी. BGT में मिली हार के बाद उन्हें टीम से ही नहीं बल्कि कप्तानी से हटाए जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया था. लेकिन, बीसीसीआई कप्तान हिटमैन पर काफी भरोसा रखती है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान चुना गया. उनकी कप्तानी में टीम ने फाइट बैक किया. ऐसे में वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कंगारू के घर में कमबैक करना चाहेंगे.
बुमराह-सिराज की Team India में हो सकती है वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी भी प्रारूप में मैच खेले जाते हैं तो उसके मायने कुछ अलग ही होते हैं. क्योंकि, अपने-अपने घर में दोनों टीमों के शेर माना जाता है. अगर, कोई शेर कर में सेंध लगा दें तो उस टीम की तारीफ पूरी दुनिया करती है, भारत ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का कई बार जिगरा दिखा चुकी है. वहीं इस सीरीज में भी कांटे की टक्कर होगी. भारत के पास एक घाकड़ खिलाड़ियों को फैंस है. जों उन्हें शिकस्त दे सकती है.
वहीं इस सीरीज में तेज गेंजबाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. दोनों टीम इंडिया (Team India) के लीड गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह बैक इंजरी के चलते मैदान से बाहर है. जबकि सिराज को खराब प्रदर्शन के चलते बाहर का रास्ता नापना पड़ा है. अगर, ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज के लिए सिराज-बुमराह को चुना जाता है तो वह अपना बेस्ट देकर परमानेंट जगह टीम में बनाना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय दल:
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले हो गया ऑफिशियल ऐलान, प्लेइंग-XI से बाहर हुआ ये खूंखार ओपनर
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर