टीम इंडिया (Team India) टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुट गई हैं. जिसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. लेकिन, टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है. जहां भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस सीरीज के लिए अपनी B को रवाना कर सकता है. जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी ?
- BCCI जिम्बाब्बे के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आसाम दे सकता है. 29 जून को टी20 विश्व कप फाइनल होगा. जबकि भारत 6 जुलाई को पहले टी20 मैच खेलना होगा. ऐसे में विश्व कप में थकान से चूर कप्तान रोहित-विराट समेत कुई प्लेयर्स को रेस्ट मिल सकता है. रोहित की गैर मौजूदगी में शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है. मौजूदा समय मेंआईपीएल में गुजराट टाइटंस के लिए कैप्टेन की भूमिका निभा रहे हैं.
इन खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत
- जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो सकती है. वह लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. उन्हें इस सीरीज में कीपर के तौर पर चुना जा सकता है. क्योंकि, पंत और संजू टी20 विश्व कप के लिए चुना गया है.
- उनका विश्व कप के बाद तुरंत टीम के साथ जुड़ पाना मुश्किल होगा. इसके अलावा IPL 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले विस्फोट बल्लेबाज रियान पराग और साई सुदर्शन को भी मौका दिया जा सकता है. इन दोनों प्लेयर्स को टीम इंडिया (Team India) का भविष्य माना जाता है.
Team India में इन प्लेयर्स की हो सकती है वापसी
- हर्षल पटेल और टी नटराजन ने IPL 2024 में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. इस समय दोनों प्लेयर्स टीम का हिस्सा नहीं. सीनियर गेंदबाजों की गैर मौजूदगी में जिम्बाब्वे के खिलाफ हर्षल पटेल और टी20 नटराजन को वापसी करने का मौका मिल सकता है. जबकि स्पिनर के रूप में रवि विश्नाई और साई किशोर को शामिल करने पर विचार किया जा सकता है..
जिम्बाब्वे के खिलाफ Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ रजत पाटीदार, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, रवि विश्नाई.
यह भी पढ़े: ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा