Team India, Aakash Chopra, T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद 1 से 29 जून तक आईसीसी टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. इसके लिए टीमों की घोषणा होनी शुरू हो गई है. हाल ही में न्यूजीलैंड ने इस मेगा इवेंट का ऐलान किया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड भी अपने स्क्वॉड का अनाउंसमेंट कर चुकी हैं. अब सबकी निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड पर टिकी है.

उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिन में टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो जाएगा. लेकिन उससे पहले पूर्व खिलाड़ी लगातार आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय टीम की भविष्यवाणी कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी 15 सदस्यीय दल का चयन किया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया?

T20 World Cup 2024 के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम

  • आकाश चोपड़ा ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में टी नटराजन को चुना है, जो काफी चौंका देने वाला नाम है.
  • टीम में मयंक यादव और संदीप शर्मा को शामिल किये जाने को लेकर खबरें सुर्खियों में है.
  • इन सभी चर्चाओं के बीच आकाश चोपड़ा ने नटराजन को अपनी टीम में चुना है. वहीं सिराज की जगह नटराजन को तवज्जो दिया है.
  • वो इन दिनों SRH के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे को भी मौका दिया गया है. लेकिन, रिंकू सिंह को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया है.

संजू सैमसन को मौका नहीं

  • आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर नहीं चुना है.
  • लेकिन आपको बता दें कि क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक संजू विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं.
  • जबकि आकाश चोपड़ा ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है. उन्होंने सिर्फ पंत को इस पद के लिए चुना है. साथ ही केएल राहुल का भी चयन किया है.
  • इसके अलावा उन्होंने स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव शामिल किया है. तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और टी नटराजन को प्राथमिकता दी है.

इसी दिन होगी भारतीय टीम की घोषणा

  • मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान 30 अप्रैल या 1 मई को किया जाएगा.
  • अहमदाबाद में बैठक के बाद अजीत अगरकर टीम इंडिया के स्क्वाड को फाइनल रूप देंगे.
  • आपको बता दें कि 28 अप्रैल को अजीत ने दिल्ली में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ बैठक की थी और आईसीसी इवेंट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चयन पर चर्चा की थी.
  • माना जा रहा है कि, खिलाड़ियों के चयन पर लगभग मुहर लग चुकी है, अब बस घोषणा होनी बाकी है.

आकाश चोपड़ा द्वारा T20 World Cup 2024 के लिए चुना गया टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, टी नटराजन.

ये भी पढ़ें: ब्रायन लारा ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम, 9 साल से बाहर इस खिलाड़ी समेत मयंक यादव को मौका