टीम इंडिया (Team India) साल 2024 के अंत में विदेशी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वही अगले भी भारत को अपनी टी20 सीरीज की शुरुआत विदेश दौरे से ही करनी है. टीम इंडिया को अगले साल जनवरी में बांग्लादेश का दौरा करना है. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही भारतीय टीमके स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.
लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है जबकि स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं...
सूर्यकुमार यादव को दिया जा सकता है आराम
भारत ने इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्वकप जीता था. जिसके बाद रोहित शर्मा ने टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया. उसके बाद से ही सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तान कर रहे हैं. भारत उनके नेतृत्व लगातार टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेल रहे हैं.
उनकी कप्तानी में भारत को हाल ही में अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी. जबकि साउथ अफ्रीका में यादव अपनी कप्तानी में 3-1 से टी20 सीरीज जीतने में सफल रहे. लेकिन,अगले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में सूर्या को रेस्ट दिया जा सकता है.
हार्दिक पांड्या Team India की संभाल सकते हैं कमान
सूर्युकमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ रेस्ट दिया जाता है तो टीम इंडिया (Team India) को लीड कौन करेगा ? यह सवाल क्रिकेट प्रेमियों के मन में अभी से दुविधा जरूर पैदा कर रहा होगा. लेकिन, भारतीय टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है.सुत्रों की मानें को यादव की गैर-हाजिरी में पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पांड्या भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारत को 16 मैचों में 10 मुकाबलों में जीत मिली, वहीं 5 मैचों में हार मिली है. अगर, पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी मिलती है तो वह रोल के लिए पूरी तरह से सक्षम है.