सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेली जाएगी टी20 सीरीज
टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद अगले साल बांग्लादेश विदेशी दौरे पर जाना है. जहां भारत को बांग्लादेश के साथ 3 मैचों टी20 सीरीज में दो-दो हाथ करने हैं. इस सीरीज की शुरुआत अगस्त में हो सकती है. उससे पहले बीसीसीआई को टीम का ऐलान करना है.
करीबी सुत्रों की माने तो इस सीरीज के लिए सुर्यकुमार यादव को ही कप्तान चुना जा सकता है. जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को उपकप्तान के किरदार में स्क्वाड में शामिल किया दा सकता है.
सैयद मुश्ताक में कोहराम मचाने वाले 3 खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है!
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाले टी20 सीरीज से पहले इस साल दिसंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इस टी20 घरेलू लीग में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है. जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 24 साल के बल्लेबाज शाकिबुल गनी बल्ला आग उगल रहा है. उन्होने 6 मैचों की 6 पारियों में 65.20 की औसत से 326 रन बना लिए हैं. वहीं इस लिस्ट में उर्विल पटेल का भी नाम शामिल है जो शाकिबुल गनी से ज्यादा पीछे नहीं है. उन्होंने 5 मैचों में 282 रन ठोक दिए हैं.
वहीं ऑर्थो डोक्स स्पिनर गेंदबाज कुमार कार्तिकेय ने भी गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट चटका दी है. ऐसे में चयनकर्ता इन दिनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट मेंशानदार प्रदर्शन करने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का चांस दे सकते हैं.