भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) का रोमांच लगातार बढ़ता ही जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में जीत हासिल करते हुए मेजबानों के खिलाफ सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
इस सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से ऐडिलेड में होना है। लेकिन टेस्ट मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। आइए आपको हैं कि कौन है ये खिलाड़ी….
यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की खूंखार टीम आई सामने, 5 तगड़े स्पिनर हुए शामिल, 4 विकेटकीपर को मौका
BGT में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) में भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा हरा दिया। भारत केलिए ये जीत सीरीज में जीत हासिल करने के लिए पहला कदम था। ऐडिलेड में भी मेजबानों को हराकर टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी। लेकिन पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर हराना आसान काम नहीं है।
इंजरी बनी ऑस्ट्रेलिया की बड़ी दिक्कत
![IND vs AUS](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/03/uxoDkWbZaHYt9Iv0qaqT.jpg)
इस सीरीज (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया के लिए संकट के बादल गहराते ही जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके हैं। सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को इजरी के चलते सीरीज (IND vs AUS) से बाहर होना पड़ा। इसके बाद मिचेल मार्श के चोटिल होने की खबर सामने आई। तेज गेंदबाज पहले ही ग्रोइन इंजरी के चलते ऐडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। अब ताजा खबर सामने आ रही है कि टीम के अहम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इंजर्ड हो गए हैं।
एडिलेड टेस्ट से बाहर होंगे स्टीव स्मिथ?
टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक जड़ चुके घातक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट से पहले चोटिल हो गए हैं। खबरों की मानें तो फील्डिंग प्रैक्टिस करते हुए उनकी उंगलियों में गेंद लगी जिसके बाद लो नेट्स छोड़कर चले गए। उनके साथ टीम ऑस्ट्रेलिया का एक फीजियो भी था। अगर उनकी चोट गंभीर होगी तो उन्हें स्कैन के लिए भेजा जाएगा और एडिलेड टेस्ट (IND vs AUS) से वो बाहर भी हो सकते हैं। ये बात तो साफ है कि अगर स्मिथ एडिलेड में नहीं खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के ये बहुत बड़ा झटका होगा।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6…. मुंबई के लिए खेलते हुए 50 ओवर क्रिकेट में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, इतिहास रहते हुए ठोके 227 रन, आलोचकों को दिया जवाब