New Update
टीम इंडिया (Team India) ने इस साल किया था. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई गई थी. जिसमें भारत ने अफ्रीका का 2-1 से कारारी शिकस्त दी थी. वहीं अब अफ्रीका की टीम को आने वाले दिनों में भारत का दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और अफ्रीका के बीत 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. आइए उससे पहले भारतीय टीम के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं. इस सीरीज में किन प्लेयर्स को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है....
शुभमन गिल Team India का कर सकते हैं नेतृत्व !
साउथ अफ्रीका (South Africa) को फ्यूचर टूर प्लानिंग (FTP) के मुताबिक साल 2025 में भारत का दौरा करना है. इस दौरान नवंबर-दिसंबर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज आयोजित हो सकती है. जिसमें भारत की और से सीनिर खिलाड़ी रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. उनकी गैर-मौजूदगी में मुख्यचयनकर्ता अजीत अगरकर युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान चुन सकते हैं. वह इस साल भारत के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं. वहीं विकेकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना जा सकता है.
केएल राहुल और ईशान किशन की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, वह भारतीय टीम में वापसी के लिए पुर जोर कोशिश रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में वापसी की चांस दें सकते हैं.
बता दें कि ईशान आखिरी बार पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. वह फॉर्म में लौट चुके केएल राहुल को भी अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना जा जा सकता है. वह मध्य क्रम में भारत के लिए बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं,
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम :
शुभमन गिल (कप्तान) संजू सैमसन, ऋषभ पंत (उपकप्तान), केएल राहुल, ईशान किशन, जितेश शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, आवेश खान