Shubman Gill: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है. इस सीरीज आखिरी और 5वां टेस्ट 3 जनवरी से से सिडनी में शुरु हो रहा है जो 7 जनवरी तक खेला जाएगा. इस भारतीय टीम स्वदेश लौट आएगी. इस दौरान भारत को एकदिवसीय क्रिकेट में न्यजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों आराम दिया जा सकता है, उनकी गैर हाजिरी में शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी सौंपी जा सकती है, इस सीरीज से पहले भारत की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं...
न्यूजीलैंड के खिलाफ Shubman Gill को मिल सकती है कप्तानी
न्यूजीलैंड फ्यूचर टूर प्लान के मुताबित साल 2026, जनवरी में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस होम सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है. विराट-रोहित की जगह युवा खिलाड़ियों को चांस दिया जा सकता है. यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
अगर, ऐसा होता है तो नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल को वनडे सीरीज की कप्तानी सौंपी जा सकती है. उन्होंने इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मैन इन ब्लू के कैंप्टेंसी की थी. आईपीएल में गुजरात के लिए दूसरे सीजन में कप्तानी करने जा रहे हैं. गिल कप्तानी के मामले पूरी तरह से परिपक्व है. अगर, उन्हें नेशनल क्रिकेट में यह रोल निभाने को मिलता है तो बखूबी निभा सकते हैं.
विराट-रोहित समेत इन सीनियर पलेयर्स को मिल सकता है आराम
भारतीय टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बदलाव देखने को मिल सकता है. विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें आराम दिया जा सकता है ताकी वह तरोजाता होकर शानदार कम बैक कर सके. उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में कहर भरपा रहे श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है जो मध्य क्रम में विराट की किरदार निभा सकते हैं.
इसके अलावा शान किशन की भी वापसी हो सकती है. वह लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, , तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, युजवेंद्र चहल को भी स्क्वाड में शामिल करने के बारे में विचार विमर्श किया जा सकता है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय दल:
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4...पाकिस्तान के गुमनाम बल्लेबाज का कोहराम, 156 गेंद पर ठोक डाले नाबाद 209 रन