6,6,6,6,6,4,4,4,4,4...पाकिस्तान के गुमनाम बल्लेबाज का कोहराम, 156 गेंद पर ठोक डाले नाबाद 209 रन

Published - 01 Jan 2025, 04:54 AM

6,6,6,6,6,4,4,4,4,4...Pakistan के गुमनाम बल्लेबाज का कोहराम, 156 गेंद पर ठोक डाले नाबाद 209 रन
6,6,6,6,6,4,4,4,4,4...Pakistan के गुमनाम बल्लेबाज का कोहराम, 156 गेंद पर ठोक डाले नाबाद 209 रन Photograph: (Google Images)

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीफा के दौरे पर है. जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम को करीबी मुकाबले में 2 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. पाक टीम की एक बार फिर बल्लेबाजी आलोचकों के निशाने पर आ गई है.

लाल बॉल क्रिकेट के धुरंधरों को इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया, जिसकी वजह से मुंह की खानी पड़ी. वहीं इस बीच एक पाकिस्तान (Pakistan) के एक खिलाड़ी पारी सुर्खियों में आ गई हैं. जिसने 156 गेंद पर नाबाद 209 रन ठोक डाले. जबकि इस खिलाड़ी को नेशनल क्रिकेट टीम में ज्यादा मुकाबले नहीं दिए गए.

Pakistan के इस खिलाड़ी बल्ले से मचा दिया कोहराम

Pakistan के इस खिलाड़ी बल्ले से मचा दिया कोहराम
Pakistan के इस खिलाड़ी बल्ले से मचा दिया कोहराम Photograph: (Google Images)

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम में टैलेंटेड खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं हैं. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट टीम में निरंतर बदलाव होते रहते हैं. जिसकी वजह से खिलाड़ियों को चांस नहीं मिल पाता है. पिछले कुछ सालों में करीब 3 PCB चैयरमैन का बदलाव हुआ. वहीं सिलेक्शन कमेठी में नए चेंजेस देखने को मिले हैं.

यहीं कारण है टेलेंटेड खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता है. वहीं साल 2021 से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट लीग (Regional One Day Cup) में भौकाल मचा दिया. उस खिलाड़ी को नेशनल टीम में सिलेंक्ट दिए जाने की मांग उठ चुकी है. मगर सिलेक्टर नजरअंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

इस खिलाड़ी ने 156 गेंद पर ठोक डाले नाबाद 209 रन

पाकिस्तान (Pakistan) में खराब प्रदर्शन के बाद PCB घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. हाल में खेले गए वनडे कप से कई खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है. लेकिन, सलामी बल्लेबाज आबिद खान (Abid Khan) को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने साल 2018 में शानदार बल्लेबाजी कर अपनी दावेदारी पेश कर दी थी. आबिद खान ने पेशावर के खिलाफ 156 गेंदों में नाबाद 2009 रन बनाए थेय. इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले. उनकी उस पारी के दम पर इस्लामाबाद ने इस मुकाबले को 233 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था.

Abid Khan का कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

सलामी बल्लेबाज आबिद खान (Abid Khan) का फर्स्ट क्लास क्रिकेटिंग करियर शानदार रहा है. उन्होंने 159 मैचों में 10780 रन बनाए हैं. जिसमें 30 शतक और 42 अर्धशतक शामिल है. लेकिन, इंटरनेशनल करियर में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके. बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) के लिए साल 2019 में डेब्यू करने वाले आबिद खान पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 49.16 औसत से 1180 रन बनाए. जबकि में सिर्फ 6 वनडे मैचों में 234 रन बनाए हैं. उन्होंने आखिरी मुकाबला साल 2020 में खेला था. उसके बाद से उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए कोई मैच नहीं खेला.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया का 2025 का शेड्यूल हुआ रिलीज, पाकिस्तान को छोड़ इन 4 टीमों से T20 द्विपक्षीय सीरीज में होगी भिड़ंत

Tagged:

pakistan One-Day Cup Pakistan Cricket Team PCB Islamabad United
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.