टीम इंडिया का 2025 का शेड्यूल हुआ रिलीज, पाकिस्तान को छोड़ इन 4 टीमों से T20 द्विपक्षीय सीरीज में होगी भिड़ंत
Published - 31 Dec 2024, 11:29 AM

टीम इंडिया (Team India) का नए साल 2025 में शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी के साथ- साथ भारत को कोई टीमों के साथ टी20 प्रारूप में द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. भारत को अलगे साल टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेना है. उससे पहले भारतीय टीम तैयारी के रूप में 4 टीमों के साथ टी20 सीरीज खेल खेलेगी. जिसका शेड्यूल सामने आ चुका है. आइए इस लेख में जानते हैं भारत कब और कहां किस टीम के साथ भिड़ना है.
Team India का 2025 का शेड्यूल हुआ जारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/31/gAi5Tza1lZBRH4nRvXAs.png)
साल 2024 खत्म होने को है. चंद घंटों बाद हम साल 2025 में प्रवेश कर जाएंगे. नए साल में भारत को क्रिकेट की दुनिया में काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. जनवरी में भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद ICC टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) का सामना पाकिस्तान से होगा. जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. वहीं भारतीय टीम का शेड्यूल सामने आ चुका है. जिसमें भारत को 1या 2 नहीं बल्कि 4 टीमों के साथ टी20 सीरीज खेलनी है.
इन 4 टीमों के खिलाफ होंगे 18 टी20 मैच
साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान को छोड़कर इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है. भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की अपने घर में टी20 सीरीज खेलनी है. उसके विदेशी दौरे पर बांग्लादेश खिलाफ अगस्त में 3 मैचों की सीरीज में आमना-सामना करना है.
वहीं साल 2025 के अंत में अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी. वहीं साल 2025 की आखिरी टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम से अपने घर में भिड़ना है. इस सीरीज की शुरुआत नवंबर-दिसंबर में होगी.
2025 में टी20आई में भारतीय टीम का कार्यक्रम
5 टी20आई बनाम इंग्लैंड (अपने घर में)
3 टी20आई बनाम बांग्लादेश (घर से बाहर)
एशिया कप 2025 वनडे (प्रारूप)
5 टी20आई बनाम ऑस्ट्रेलिया (घर से बाहर)
5 टी20आई बनाम दक्षिण अफ्रीका (अपने घर में)
यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार, तिलक वर्मा बने उपकप्तान, तो यशस्वी-राहुल की एंट्री
Tagged:
t20 series Indian Criceket Team