Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. भारत की यह साल 2024 की आखिरी टेस्ट सीरीज है. वहीं नए साल में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. लेकिन, उससे पहले जनवरी में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
जबकि युवा प्लेयर्स को इस होम सीरीज में भारत के स्क्वाड में जगह मिल सकती है. जबकि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को कप्तान के रूप में चुना जा सकता है. आइए इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले भारत के स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं...
तिलक वर्मा को मिल सकती है Team India की कप्तानी
इंग्लैंड की टीम को जनवरी में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी. कोलकाता में पहले टी20 मैच खेला जाएगा. लेकिन, इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है. क्योंकि, उन्होंने अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए दुबई के लिए उड़ान भरनी है.
ऐसे में टी20 में चोटिल होने का खतरा बना रहता हैं. ऐसे में बीसीसीआई यादव को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेंगे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तिलकर वर्मा को कप्तान चुना जा सकता है. घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हैं. उन्हें भारत के लिए कप्तानी मिलने का मौका मिलता है तो वर्मा इस जिम्मेदारी को आसानी से निभा सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की हो सकती है वापसी
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने BGT में अपनी मास्टर क्लास दिखाई. ऐसे में चयनकर्ता उनकी टी20 प्रारूप में वापसी करा सकते हैं. बता दें कि लोकेश राहुल ने साल 2022 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. करीब 2 साल से ज्यादा का समय होने जा रहा है, उन्हें टी20 में नहीं चुना गया. ऐसे में उनकी इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में वापसी हो सकती है.
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी इंग्लैंड के खिलाफ चांस दिया जा सकता है. जायसवाल को इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच खेला था. इन दिनों यशस्वी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ तरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय दल:
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान,) श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव
यह भी पढ़े: शार्दुल ठाकुर के खुले भाग्य, इस टीम को आया तरस, IPL 2025 में अपने लिए दल में कर रहे शामिल