Team India: घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया जाता है. कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को साबित कर टीम इंडिया (Team India) में अपनी स्थाई जगह बना लेते हैं तो वहीं कई खिलाड़ियों को केवल स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाता है.
लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलती हैं. इल लेख में हम बात करने जा रहे एक ऐसे ही खिलाड़ी की जिसे टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला. अब ये खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है.
बिना डेब्यू किए लेना पड़ सकता है संन्यास
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ श्रीकर भरत हैं, जिन्हें साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज़ में ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. ऋषभ पहले मैच के बाद चोटिल हो गए थे. लेकिन इसके बावजूद उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था. श्रीकर भरत अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे डेब्यू नहीं कर पाए हैं. ऐसे में वह अब संन्यास का ऐलान कर सकते हैं
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिला था मौका
श्रीकर भरत को वनडे टीम में डेब्यू करने का मौका अभी तक नहीं मिल पाया है. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में इस साल खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका मिला था. उन्हें चारों टेस्ट मैच में भारत की ओर से खेलने का मौका मिला था. लेकिन वह कुछ खासा कमाल नहीं दिखा पाए. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला था. लेकिन भरत इस मैच में भी अपने आप को साबित करने में विफल रहे.
श्रीकर भरत का करियर
श्रीकर भरत ने वनडे और टी-20 में टीम इंडिया (Team India)की ओर से कोई भी मैच नहीं खेला है. वहीं 29 साल के इस बल्लेबाज़ ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 5 टेस्ट मैच में 18.43 की औसत के साथ 129 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैच में एक भी शतक और एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. हालांकि केएस भरत को अब टीम इंडिया में मौका मिलने की उम्मीद नज़र नहीं आती है, क्योंकि युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन टेस्ट क्रिकेट में शानदार खेल दिखा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा