6,6,6,6,6....Team India के लिए हमेशा फ्लॉप रहने वाले केएस भरत ने रणजी में मचाया कोहराम, 308 रन का ठोक डाला तिहरा शतक

टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे फ्लॉप बल्लेबाज का रणजी ट्रॉफी में कहर देखने को मिला. भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ने धुआंधार बैटिंग करते हुए गोवा के खिलाफ तीहरा शतक ठोक दिया....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6....Team India के लिए हमेशा फ्लॉप रहने वाले केएस भरत ने रणजी में मचाया कोहराम, 308 रन का ठोक डाला तिहरा शतक

6,6,6,6,6....Team India के लिए हमेशा फ्लॉप रहने वाले केएस भरत ने रणजी में मचाया कोहराम, 308 रन का ठोक डाला तिहरा शतक

टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के रवाना हो चुकी है. जिसका बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. बता दें कि इस दौरे पर इस बार 4 नहीं बल्कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों की टीम में एट्री हुई है.

जबकि कई सीनियर प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं एक विकेटकीपर बल्लेबाज को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. लेकिन, वह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ चुका है. आइए जानते हैं उस भारतीय प्लेयर के बारे में...

Team India के फ्लॉफ खिलाड़ी ने रणजी में मचाया कोहराम

Team India के फ्लॉफ खिलाड़ी ने रणजी में मचाया कोहराम

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल भरत को इस दौरे के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया है. ऋषभ पंत के बाद केएस भरत की टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है. जबकि भारत को बैकअप कीपर के तौर ध्रुव जुरेल मिल गए हैं जो शानदार फॉर्म में हैं.

बता दें कि ऐसा नहीं है कि भरत को भारतीय टीम में मौके नहीं दिए गए हैं. उनके काफी चांस मिले हैं. लेकिन, वह उन मौको को पुरी तरह से भुना नहीं पाए. मगर, रणजी ट्रॉफी में उनका शानदार रिकॉर्ड है. इस बीच केएस भरत की गोवा के खिलाफ खेली गई 308 रनों की पारी सुर्खियों में हैं.

केएस भरत ने गोवा के खिलाफ ठोका तिहरा शतक 

टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे केएस भरत (KS Bharat) इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई खास कमाल नहीं कह पाए हैं. लेकिन, उन्होंनवे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वह ट्रिपल सेचुरी जड़ने का भी करिश्मा कर चुके हैं. 

उस पारी के बारे में जानने के लिए साल 2025 में जाना होगा. बता दें कि रणजी ट्रॉफी में आंध्रा और गोवा के बीच मैच खेला गया था. जिसमें केएस भरत का बल्ला जमकर गरजा था. उन्होंने 311 गेंदों का सामना करते हुए 308 रनों की यादगार पारी खेली थी.

उस दौरान केएस भरत के बल्ले से 36 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले थे. उनकी इस पारी के दम पर आंध्र प्रदेश ने पारी और 136 रनों से जीत लिया था. 

यह भी पढ़े: साल 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों के नाम पर लगाई मुहर

KS Bharat Ranji trophy Indian Criceket Team