साल 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों के नाम पर लगाई मुहर
Published - 11 Nov 2024, 12:26 PM

Table of Contents
Jay Shah: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, जबकि टी20 में टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है। वाइट बॉल क्रिकेट फॉर्मेट में भारत को अगले 3 सालों में तीन बड़े टूर्नामेंट्स खेलने हैं।
इसमें 2027 का वर्ल्ड कप (2027 World Cup) टूर्नामेंट सबसे महत्त्वपूर्ण है। बीसीसीआई (BCCI) ने इस विश्व कप के लिए तैयारियां भी शुरु कर दी है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सेलेक्टर्स अपनी नजरे गढ़ाए बैठे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि विश्व कप 2027 के लिए जय शाह (Jay Shah) किन दो खिलाड़ियों को कप्तान और उपक्तान बना सकते हैं।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, इसे लेकर अभी से अटकलें लगाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। उनके बाद आगामी विश्व कप के लिए टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में सौंपी जा सकती है।
पांड्या वऩडे और टी20 में टीम इंडिया के सबसे प्रमुख खिलाड़ी है। रोहित के बाद कप्तानी पद के लिए उनका नाम सबसे आगे रहेगा। जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को दी जा सकती है।
पहले भी कर चुके हैं टीम इंडिया की कप्तानी
हार्दिक पांड्या के पास कप्तानी का खासा अनुभव है। आईपीएल (IPL) में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को विजेता बनाने वाले पांड्या ने 3 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। जिसमें 2 में टीम को जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। टी20 क्रिकेट में भी हार्दिक टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। 16 टी20 मैचों में टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में 10 मैच जीते हैं, जबकि 5 में भारत को हार मिली है।
हार्दिक पांड्या के वनडे आंकड़ों पर एक नजर
वनडे क्रिकेट में हार्दिक पांड्या के आंकड़े शानदार रहे हैं। उन्होंने 86 वनडे मुकाबलों में 34.01 की औसत से 11 अर्धशतक के साथ 1769 रन बनाए हैं। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 84 विकेट भी दर्ज हैं।
Tagged:
jay shah world cup 2027