धोनी-विराट और सचिन भी टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के आगे हैं फीके, राजा की तरह है जिंदगी, बंगलो-हवेलियों की नहीं है कमी
Published - 01 Mar 2024, 10:57 AM

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार होते हैं. इनके पास महंगी- महंगी गाड़ियां, अलीशान घर और बड़े बड़े फॉर्महाउस है. लेकिन, हम आपको जिस भारतीय महिला खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. उन सब के सामने टीम इडिया (Team India) के खिलाड़ियों के घर की चमक फिकी पड़ जाएगी. आइए जानते हैं इस भारतीय महिला क्रिकेट के बारे में जो 225 एकड़ बनें खूबसूरत हवा महल में रानी की तरह रहती है.
Team India के खिलाड़ियों से महंगे घर मे रहती है ये क्रिकेटर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Mridula-Jadeja--1024x538.jpg)
टीम इडिया (Team India) के खिलाड़ी फैंस के बीच अधिकांश अपने खेल ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनें रहते हैं. धोनी-विराट से लेकर सचिन तेंदुलकर ने अपने महंगे लाइफ स्टाइल को लेकर फैंस का ध्यान अपनी ओर काफी अट्रैक्टिव किया है. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए कप्तानी कर चुकीं महिला क्रिकेटर मृदुल जडेजा (Mridula Jadeja) किसी मामले पुरूष क्रिकेटर्स से कम नहीं है. बता दें उनके नाम के आगे जडेजा लगा है तो कंफ्यूज मत हो जाएगा कि उनका रविंद्र जडेजा के कोई कनेक्शन होगा.
मृदुला कुमारी जडेजा राजकोट के शाही परिवार से आती हैं. वह आज भी अपने पुश्तैनी घर जीत विलास पैलेस में रहती है जो भारत के एतिहासिक स्थलों में एक है. इस घर की खास बात यह कि 225 एकड़ में बना हुआ. जिसमें 150 से अधिक कमरे हैं. बताया जाता हैं कि 1907 में राजा अमरसिंह बनवाया गया था. यह एक टीले पर बसा है जहां से पूरे राजकोट का अद्भुत नज़ारा देखा जा सकता है.
कुछ ऐसा रहा है Mridula Jadeja का करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Mridula-Jadeja-1024x538.jpg)
सौराष्ट्र और पश्चिम क्षेत्र के लिए क्रिकेट खेलने वाली मृदुल जडेजा (Mridula Jadeja) समय समय पर क्रिकेटर्स के लिए आवाज उठाती रही है. उन्होंने महिलाओं को पुरूष क्रिकेट के बराबर सैलरी मिलने की बात मुखर रही.
बता दें कि मृदुल जडेजा 17 साल से क्रिकेट खेल रही हैं. उन्होंने साल 2006 में घरेलू क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने 2021 में महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी में चार अर्धशतक बनाए. हालांकि मृदुल जडेजा ने अभी तक 1 फर्स्ट क्लास क्रिकेट का नेतृत्व किया है. जबकि सीमित ओवरों के 40 और टी20 में 36 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: बिना हार्दिक-शमी के गुजरात टाइटंस को 5 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन, एक तो धोनी को भी जिता चुका है ट्रॉफी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर