Bhuvneshwar Kumar: यूपी टी-20 लीग का आगाज़ हो चुका है. इस लीग में यूपी के खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं. बीती रात इस लीग में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां पर कानपुर सुपरस्टार और नोएडा सुपर किंग्स के बीच टक्कर का मुकाबला खेला गया. इस मैच में नोएडा सुपर किंग्स की ओर से भारतीय गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने खतरनाक वापसी करते हुए गेंद से जबरदस्त मुजायरा पेश किया. उन्होंने इस मैच में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए अपनी टीम को पहली शानदार जीत दिलाई.
Bhuvneshwar Kumar की गेंदबाजी देख बल्लेबाजों के फूले हाथ-पांव
टीम इंडिया से दूर चल रहे है भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)इन दिनों यूपी टी-20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने इस मैच में नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए अपनी स्विंग गेंदबाज़ी का जलवा पेश किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 16 रन खर्च कर 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि समीर रिज़वी नाम के बल्लेबाज़ उनकी अंदर आती हुई गेंद को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन की राह लौट गए. भुवी की घातक गेंदाबाज़ी का वीडियो वायरल हो रहा है.
Bhuvi is back....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 30, 2023
A beauty in the UP T20 league. pic.twitter.com/7VlLNPas5i.
नोएडा सुपरकिंग्स ने जीता मुकाबला
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नोएडा सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 169 रन बनाए थे. नोएडा की ओर से सबसे ज्यादा रन समर्थ सिंह ने बनाए. उन्होंने 58 गेंद में 91 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपरस्टार 153 रन ही बना सकी. कानपुर की ओर से सबसे ज्यादा रन समीर रिज़वी ने बनाए. उन्होंने 41 रनों का योगदान दिया. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और नोएडा सुपर किंग्स ने मुकाबला 16 रनों से अपना नाम कर लिया.
Bhuvneshwar Kumar का ऐसा रहा है करियर
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) फिलहाल भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 121 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 5.08 की इकॉनमी रेट के साथ 141 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 87 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 90 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. वहीं आईपीएल के 160 मैच खेलते हुए भारतीय गेंदबाज़ ने 170 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा