टी20 के लिए चुने गए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान, MI का खिलाड़ी कैप्टन, GT का वाइस कैप्टन

Published - 08 Dec 2025, 12:56 PM | Updated - 08 Dec 2025, 01:14 PM

Team India

T20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया (Team India) ने दो प्रमुख IPL फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों को लीडरशिप की भूमिका सौंपी है। मुंबई इंडियंस (MI) के एक खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है, जबकि गुजरात टाइटन्स (GT) के एक क्रिकेटर को उप-कप्तान बनाया गया है।

यह फैसला टीम मैनेजमेंट के उन T20 परफॉर्मर्स पर ज़ोर देता है जिन्होंने लगातार दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। MI-GT लीडरशिप कॉम्बिनेशन आक्रामकता और स्थिरता को एक साथ लाता है, जो T20 क्रिकेट की तेज़ गति और वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए आदर्श माना जाता है।

MI का खिलाड़ी होगा Team India का कप्तान, GT के खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले T20 फॉर्मेट के लिए Team India की लीडरशिप टीम का स्वरूप साफ हो गया है। MI के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, जबकि GT के खिलाड़ी शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे।

दिलचस्प बात यह है कि यह लीडरशिप जोड़ी दो बड़ी IPL फ्रेंचाइजी से आती है - सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस (MI) के प्रमुख खिलाड़ी हैं, जबकि शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स (GT) का प्रतिनिधित्व करते हैं।

यह लीडरशिप कॉम्बिनेशन अनुभव और युवा जोश का संतुलन दिखाता है, जिसमें सूर्या की विस्फोटक T20 बैटिंग और गिल की टॉप पर निरंतरता भारत को एक मजबूत रणनीतिक आधार देती है।

खास बात यह है कि Team India के कप्तान और उपकप्तान का चयन बीसीसीआई ने नहीं बल्कि भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने किया है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान फाइनल, 26 साल का कैप्टन, तो 31 वर्षीय वाइसकैप्टन

T20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल और होस्टिंग डिटेल्स

ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल हाल ही में जारी किया गया, जिससे यह पुष्टि हुई कि टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी Team India और श्रीलंका करेंगे। यह प्रतियोगिता 07 फरवरी 2026 को शुरू होगी, जिसमें उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में हाई-वोल्टेज एक्शन का वादा किया गया है।

घरेलू मैदान का फायदा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है, इसलिए Team India की संरचना का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है, क्योंकि प्रशंसक और विशेषज्ञ समान रूप से ऐसी परिस्थितियों की ओर देख रहे हैं जो स्पिन, ऑलराउंडर की गहराई और आक्रामक बल्लेबाजी के पक्ष में हो सकती हैं।

मेगा इवेंट से पहले महत्वपूर्ण T20I मुकाबले

वर्ल्ड कप से पहले, भारत को 10 T20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, जो प्रभावी रूप से अंतिम टीम तय कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पांच मैचों की सीरीज 09 दिसंबर से शुरू होगी, इसके बाद जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और पांच मैचों की T20I सीरीज होगी। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए Team India की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

अभिषेक नायर के अनुसार, अगर कोई बड़ी चोट की समस्या नहीं होती है, तो खिलाड़ियों का यह ग्रुप भारत की फाइनल T20 वर्ल्ड कप टीम का मुख्य हिस्सा बनने की संभावना है, जिससे टूर्नामेंट से पहले क्लैरिटी और कंटिन्यूटी बनी रहेगी।

अभिषेक नायर की टीम से रिंकू सिंह और ऋषभ पंत बाहर

सिलेक्शन के सबसे ज़्यादा चर्चा वाले पहलुओं में से एक साउथ अफ्रीका T20I टीम से रिंकू सिंह को बाहर करना रहा है। उनकी गैरमौजूदगी ने सबको चौंका दिया है, खासकर एक पावरफुल फिनिशर के तौर पर उनकी पहचान को देखते हुए।

रिंकू ने पिछले कुछ महीनों में बेंच पर काफी समय बिताया है और एशिया कप में सिर्फ़ एक बार खेले थे जब हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं थे।

मौजूदा संकेतों के अनुसार, रिंकू और ऋषभ पंत वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं, हालांकि रिंकू को स्टैंडबाय ऑप्शन के तौर पर अभी भी सोचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- टेस्ट-T20I से संन्यास ले चुका था ये क्रिकेर, अब अचानक लिया यू-टर्न! फिर से मैदान पर उतरेगा

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav Mumbai Indians Gujarat Titans T20 World Cup 2026
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

07 फरवरी 2026 से

भारत और श्रीलंका में