Team India: एशिया कप 2023 का कारवां अब सुपर 4 के स्टेज तक पहुंच गया है, जिसमें कुल 4 टीमों ने अपनी जगह को सुनिश्चित किया है. नेपाल और अफगानिस्तान का सफर एशिया कप 2023 से खत्म हो गया है. बची हुई 4 टीम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश सुपर 4 में एक दूसरे से भिड़ रही है. 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच मे के लिए दोनों टीमें तैयारी कर रही हैं. लेकिन टीम इंडिया (Team India) के खेमें में एक ऐसा गेंदबाज़ मौजूद है, जो अपनी गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी से कोहरमा मचाने के लिए तैयार है.
पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की क्लास लगाएगा ये खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India)के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की, जो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए नेट पर जमकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सिराज बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सिराज का बल्ला बढ़ चढ़ कर बोलने के लिए तैयार है. देखना दिलचस्प होगा की वह पाकिस्तान के खिलाफ क्या कमाल दिखा पाते हैं.
Mohammad Siraj working hard on his batting in the nets. pic.twitter.com/mK3dttQG7R
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 9, 2023
रद्द हुआ था पिछला मैच
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के लीग स्टेज में 2 सितंबर को पहला मैच खेला गया था. हालांकि बारिश की वजह से मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरीके से फ्लॉप रहा था. भारत ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे. इस मैच में मोहम्मद सिराज ने नाबाद 1 रन बनाए थे. उन्हें इस मैच में हाथ खोलने का मौका नहीं मिला था.
मोहम्मद सिराज का करियर
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 21 टेस्ट मैच में 59 विकेट हासिल किया है. हालांकि वनडे में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 26 वनडे मैच खेलते हुए 46 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा टी-20 के 8 मैच में तेज़ गेंदबाज़ ने 11 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का राह दिखाई है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा