IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन दुबई के जेद्दा में आयोजित किया गया. जिसमें 577 खिलाड़ियों के नाम की बोली लगाई गई. इनमें से 182 खिलाड़ी बिके. जिसमें 62 विदेशी और 120 भारतीय खिलाड़ी खरीदे गए. इस दौरान कई हैरान करने वाले फैसले भी देखने को मिले. किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऋषभ पंत आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे.
उन्हें LSG की टीम अपने साथ जोड़ने के लिए 27 करोड़ रूपये की मोटी रमक अदा करेगी. वहीं टीम इंडिया के 3 ऐसे धुरंधऱ बल्लेबाज ऑक्शन में उतरे. जिन्हें खरीदने के लिए किसी भीआईपीएल टीम ने रूची नहीं दिखाई. जबकि ये तीनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर मैच का तख्तापलट करने का दमखम रखते हैं. आइए जानते हैं उन 3 अनसोल्ड खिलाड़ियों के बारे में...
1. पृथ्वी शॉ
एक समय था कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी की तुलना वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी. उन्होंने अपनी धमकेदार बल्लेबाजी के दम पर बहुत कम समय में ही करोड़ों फैंस के दिलों में जगह बनाई और क्रिकेट प्रेमी शॉ को खेलते हुए देखना पसंद भी करते थे. लेकिन, वह अर्श से फर्श पर ऐसे आए कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में किसी ने खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और अनसोल्ड रहे. यह उनके करियर का सबसे बड़ा डाउनफॉल है. हालांकि शॉ आईपीएल में 6 गेंदों में 6 चौके लगाने वाले खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से कई मैच में पासा पलता है. लेकिन, 18वें सीजन में वह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
2. शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर भी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहे. उन्हें भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. आईपीएल के 18वें सीजन में उनके फैन उन्हें खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. लेकिन, उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी बनाने का धमान भी किया हुआ है. बता दें कि साल 2023 में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 9 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से पूरा मैच ही पटल कर रख दिया था. इस सीजन में वह सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबजों में शामिल हुए.
3. केएस भरत
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का है. उन्हें भी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. उन्होंने अपना बेस प्राइज केवल 75 लाख रखा था. अगर कोई भी टीम उन्हें खरीद लेती तो वह कीपिंग के साथ- साथ मध्य क्रम में अहम किरदार अदा कर सकते थे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण अब केएस भरत के फैंस उन्हें 18वें सीजन में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. आईपीएल में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. लेकिन, केएस भरत ने 10 मैचों की 9 पारियों में 199 रन बनाए हैं.