Gautam Gambhir के कुर्सी पर लटकी तलवार?
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को चुना गया था. उनका कार्यकाल साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप तक चलेगा. लेकिन, उससे पहले उनकी कुर्सी पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. खासकर जब से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज है क्योंकि भारत को अपने घर का शेर माना जाता है. टीम इंडिया ने पिछले एक दशक से अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी.लेकिन, गंभीर के राज में भारत को 24 सालों के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद गंभीर को टेस्ट टीम के हेड कोच से हटाए जाने की मांग उठने लगी. लेकिन, माना जा रहा है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई उनके भाग्य का फैसला कर सकती है.
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार जाता है तो गंभीर को हेड कोच के पद से हटाया जा सकता है. या फिर बीसीसीआई उन्हें सफेद बॉल क्रिकेट में हेड को कोच रूप में अपने साथ बनाए रख सकती है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि BGT के बाद बोर्ड क्या फैसला लेता है?VVS लक्ष्मण नहीं ये दिग्गज बन सकता है नया हेड कोच
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच के पद से हटाया जा सकता है. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि उनकी जिम्मेदारी किस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है. बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की हेड कोच के तौर पर वीवीएक्स लक्ष्मण का नाम काफी आगे चल रहा है.
लेकिन बीसीसीआई उन्हें यह जिम्मेदारी शायद नहीं सौंपेगा क्योंकि लक्ष्मण NCA में प्रमुख की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई नए हेड कोच के रूप में पूर्व खिलाड़ी जहीर खान या वीरेंद्र सहवाग की ओर रूख कर सकती है. दोनों खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं जो इस जिम्मेदारी को आसानी से संभाल सकते हैं.