Champions Trophy 2025 में पैट कमिंस को मिल सकती है कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया इस समय भारत के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. लेकिन कंगारू खिलाड़ियों की पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॅॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर नजरे जमी हुई हैं. उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के चीफ़ सिलेक्टर जॉर्ज बेली (George Bailey) 15 सदस्यीय टीम पर अपनी मोहर लगा सकते हैं. इस टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
लेकिन, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड पैट कमिंस को कप्तान के रूप में चुन सकता है. उनकी कप्तानी में साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप और WTC 2023 का खिताब अपने नाम किया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी पैट कमिंस की पूरी कोशिश होगी अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर चैंपियन बनाया जाए. वहीं उपकप्तान के रूप में, मिचेल मार्श को चुना जा सकता है जो मौजूदा समय में टी20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया को लीड कर रहे हैं.
इन खिलाड़ियों की भी खुल सकती है किस्मत
चैंपियंस ट्रॅॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ऑस्ट्रेलिया के के स्क्वाड में सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को चुना जा सकता है. उनका इस टूर्नामेंट पक्का माना जा रहा है. क्योंकि, उन्होंने सफेद बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को दमदार आगाज दिलाने के लिए जाने जाते हैं.
स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस भी स्क्वाड में रखा जा सकता है. जिनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं गेंदबाजी की बात के करें तो तेज गेंदबाज को मिशेल स्टार्क अहम किरदार निभाते हुए देखा जा सकते हैं. जिनका साथ जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एडम जाम्पा दूसरे छोर से निभा सकते हैं.