एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, गिल-पंत-केएल की छुट्टी

Published - 13 Jul 2025, 04:51 PM | Updated - 13 Jul 2025, 05:02 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। 5 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होगा, जिसका इंतजार काफी लंबे समय से दोनों देशों के फैंस कर रहे थे।

हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मैच भारत नहीं बल्कि, श्रीलंका या यूएई में खेला जा सकता है। अब इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम भी सामने आ चुकी है, जिसमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी कर दी गई है।

गिल-पंत-केएल की हो सकती है छुट्टी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस साल टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके चलते टीम से टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, टेस्ट उप कप्तान ऋषभ पंत और धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर किया जा सकता है।दरअसल, यह तीनों ही खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं, जिसके बाद उन्हें एशिया कप 2025 से भी बाहर किया जा सकता है।

बता दें कि, केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद वह दोबारा इस प्रारूप में वापसी नहीं कर पाए हैं। वहीं, गिल और पंत को भी उनके खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर होना पड़ा था।

सूर्यकुमार होंगे कप्तान

अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम हिस्सा लेती है तो फिर ऐसे में टीम को लीड करने की जिम्मेदारी अनुभवी टी20 बल्लेबाज और टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर सौंपी जा सकती है। रोहित शर्मा के टी20 रिटायरमेंट के बाद सूर्या को टीम का नया टी20 कप्तान बनाया गया था और अब तक उनकी कप्तानी में भारत को एक भी श्रृंखला में हार का सामना नहीं करना पड़ा था।

सूर्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को को उन्हीं के घर में रौंदा है तो भारत में इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को धूल चटाई है। अब सूर्या से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब जितने की उम्मीद होगी और टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत की आस भारतीय क्रिकेट प्रेमी लगाए बैठे हैं।

दिग्वेश को मिल सकता है मौका

लेग स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर दिग्वेश राठी को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की 15 सदस्यीय दल में शामिल कर सकते हैं। दिग्वेश ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार अपनी फिरकी गेंदों से परेशानी में डाला था।

दिग्वेश ने अपने चार ओवर के स्पेल में बल्लेबाजों से कड़े सवाल पूछे थे, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज भी शामिल हैं। इनके अलावा दिग्वेश ने आईपीएल में खेले कई धुरंधर बल्लेबाजों को हौसलों को नेस्तनाबूद करने का कार्य भी बखूबी निभाया था।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, दिग्वेश राठी, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

Asia Cup 2025 हुआ रद्द, तो इस टीम के साथ वनडे-टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

Tagged:

shubman gill kl rahul india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर