पाकिस्तान को ICC Champions Trophy की मेहजबानी से धोना पड़ सकता है हाथ
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) से पहले BCCI और PCB आमने-सामने है. दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच उठापटक जारी है. पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करेगा. लेकिन, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में के लिए पाकिस्तान की सरजमीं पर कदम नहीं रखेंगी. कुटनीति के चलते यह विवाद का एक मुद्दा बना हुआ है.
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान ट्रैवल करने की इजाजत नहीं देती है तो इंडिया अपने सभी मैच हाइ ब्रिड मॉडर पर खेल सकती है. लेकिन, पाकिस्तान की पूरी कोशिश है कि भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले. मगर, इन दिनों एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि पाकिस्तान को मेहजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है. जबकि आईसीसी भारत के सभी मैच हाइ ब्रिड मॉडल पर साउथ अफ्रीका में करवा सकती है.
इस वजह से रोहित नहीं शुभमन गिल को मिल सकती है कैप्टेंसी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों आउट फॉर्म चल रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में हिटमैन का बल्ला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शांत रहा. अगर, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका इसी तरह का प्रदर्शन रहा तो चयनकर्ता उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
जबकि उनकी गैरहाजिरी में शुभमन गिल को कप्तान बना सकती है. गिल को कप्तानी करने का पुरान अनुभव है. उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान चुना गया था. जबकि शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात की टीम के लिए कप्तानी करते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में कैप्टेंसी मिलने पर इस रोल को बखूबी निभा सकते हैं.