चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का शेड्यूल आ चुका है. इस टूर्नामेंट की 19 फरवरी से शुरुआत होने जा रही है. भारत अपने इस अभियान की शुरूआत 20 जनवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. भारतीय टीम को इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 मैच खेलने हैं. उससे पहले सभी की निगाहे भारत के स्क्वाड पर टिकी हुई. बीसीसीआई किन 15 खिलाड़ियों इस आईसीसी टूर्नामेंट में मौका देगा. आइए ऐसे में जानते हैं भारत का संभावित स्क्वाड कैसा हो सकता है.
Champions Trophy 2025: इन युवा बल्लेबाजों को मिल सकती है जगह
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. इससे अलावा उनके कंधों पर पारी की आगाज करने की भी बड़ी जिम्मेजारी होगी. रोहित का ओपनिंग करना तय है. लेकिन, ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनका जोड़ीदार कौन होगा. सुत्रों की माने को यशस्वी जायसवाल को चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुना जा सकता है. जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं.
इस के अलावा युवा खिलाड़ी जन्होंने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. वह खिलाड़ी रिंकू सिंह और रियान पराग है रिंकू ने फिनिशर के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है. जबकि रियान पराग मध्य क्रम में बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं.
इन गेंदबाजों के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज मुख्य रोल में नजर आएंगे, जबकि अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या दूसरे छोर से उनका साथ निभा सकते हैं. वहीं स्पिन गेंदबाजी की मोर्चा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के हथों में होगा. वहीं जरूरत पड़ने पर रियान पराग से हाथ आजमाया जा सकता है. वह भी काफी अच्छा स्पिन करते हैं.
भारत के पास पाकिस्तान से बदला लेने का सुनहरा मौका
टीम इंडिया अपने चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट जाएगी. भारत ने आखिरी बार साल 2013 में धोनी की कप्तामी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में साल 2017 में फाइनल का सफर तय किया था. जिसमें पाकिस्तान के हाथो हार मिली थी. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की पूरी कोशिश होगी लंबे अर्स के बाद भारत को इस प्रारूप में चैंपियन बनाया जाए.
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया संभावित 15 सदस्यीय दल:
रोहित शर्मा (कप्तान) , यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़े; नेपाल को भी मिला लेफ्टी सूर्यकुमार यादव, मात्र 34 गेंद पर T20 इंटरनेशनल शतक ठोक उड़ाए दुनिया के होश