संन्यास से यू-टर्न लेगा ये स्टार बल्लेबाज, टीम इंडिया छोड़ आयरलैंड की तरफ से खेलता आएगा नजर 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
संन्यास से यू-टर्न लेगा ये स्टार बल्लेबाज, टीम इंडिया छोड़ आयरलैंड की तरफ से खेलता आएगा नजर 

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके मुरली विजय के बारे में चल रही खबर अगर सच साबित होती है तो ये भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका होगा. खबर ये है कि संन्यास के बाद टेस्ट फॉर्मेट का ये सलामी बल्लेबाज किसी दूसरे देश की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकता है और उसे ऑफर भी मिला है.

इस देश की तरफ से खेल सकते हैं विजय

Murali Vijay

खबरों को मुताबिक मुरली विजय (Murali Vijay) को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तरफ से खेलने का ऑफऱ दिया है. आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है. ये ऑफर उसी से संबंधित हो सकता है. मुरली विजय अगर इस ऑफर को स्वीकार करते हैं तो वे आयरलैंड की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि इस खबर से संबंधित कोई भी आधिकारिक बयान न सिर्फ मुरली विजय की तरफ से आया है और न ही आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से.

सैमसन के बारे में भी उड़ी थी अफवाह

Sanju Samson

बता दें कि, इसके पूर्व संजू सैमसन को लेकर भी ये अफवाह उड़ चुकी है. कुछ महीने पहले ये खबरें सुर्खियों में थी कि आयरलैंड क्रिकेट ने भारतीय क्रिकेट में संजू सैमसन की अनदेखी को देखते हुए उन्हें अपने देश की तरफ से खेलने का ऑफऱ दिया था. हालांकि बाद में सैमसन और आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड दोनों ने इन खबरों को निराधार बताया था.

मुरली विजय का करियर

Murali Vijay

39 साल के मुरली विजय (Murali Vijay) ने 2023 में अंतराष्ट्रीय करियर से संन्यास की घोषणा कर दी थी. भारत के लिए मुरली विजय ने 2008 से 2018 के बीच 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी 20 मैच खेले. टेस्ट में 12 शतक और 15 अर्धशतक की सहायता से उन्होंने 3982 रन बनाए हैं. वनडे में 339 और टी 20 में उनके नाम 169 रन दर्ज हैं. वे IPL में 106 मैच खेल चुके हैं जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 2619 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- विश्व कप 2023 के लिए भारत-पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए कौन सा स्क्वॉड है सबसे मजबूत

team india murali vijay ireland cricket ireland cricket team