अब सिर्फ इस कंडीशन पर भारत खेल सकता WTC फाइनल, आप भी समझ लीजिए पूरा गणित

मेलबर्न में हार के बाद टीम इंडिया के WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को भी झटका लगा है। लेकिन हारने के बावजूद टीम इंडिया  फाइनल खेल सकती है। अब ऐसा कैसे हो सकता है

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India , WTC Final , ind vs aus

Team India , WTC Final , ind vs aus

WTC Final: मेलबर्न में हार के बाद टीम इंडिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के सपने को झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया से 184 रन से हारने के बाद भारत सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया है। इतना ही नहीं WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को भी झटका लगा है। लेकिन हारने के बावजूद टीम इंडिया  फाइनल खेल सकती है। अब ऐसा कैसे हो सकता है, इसका समीकरण क्या है, आइए आपको बताते हैं

टीम इंडिया का WTC Final में ऐसे पहुच सकती 

IND vs AUS By making these 3 big mistakes in Melbourne Team India spoiled the series and lost the winning match

मालूम हो कि WTC की मौजूदा पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर 66 अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब भारत को दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। वहीं, श्रीलंका से जीत की उम्मीद करनी होगी। अब समझते हैं कि WTC फाइनल (WTC Final) में पहुंचने का पूरा समीकरण क्या है।

 दरअसल, भारत अपने दम पर फाइनल में नहीं पहुंच सकता। ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया 52 PCT के साथ दूसरे स्थान पर है। इस स्कोर के साथ टीम इंडिया अपने आप क्वालिफाई नहीं कर पाएगी।

सिडनी टेस्ट जीतना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी 

हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि भारत WTC फाइनल (WTC Final) नहीं खेल पाएंगे। वह जरूर खेल पाएंगे। लेकिन टीम इंडिया अगर-मगर वाली स्थिति में है। अगर भारत को फाइनल में खेलना है तो सबसे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच जीतना होगा। अगर टीम इंडिया मैच जीत जाती है तो उनका PCT 57 के करीब पहुंच जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की हार की दुआ करनी होगी।

भरत को करनी होगी उम्मीद

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के दौरे पर जाना है। यहां वह 2 टेस्ट मैच खेलेगी, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की हार और श्रीलंका की जीत की दुआ करनी होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में श्रीलंका से 2-0 से हार जाता है। तो भरत किस्मत वाले होंगे। साथ ही रोहित की टीम WTC फाइनल (WTC Final) में पहुंच जाएगी। अगर श्रीलंका 2-0 से सीरीज नहीं जीतता है तो भारत को दुआ करनी होगी कि दोनों के बीच कम से कम एक मैच ड्रॉ हो जाए ताकि भारत फाइनल खेल सके।

लेकिन अगर श्रीलंका को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचने के दरवाजे बंद हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाई कर जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को फिलहाल तीन मैचों में एक जीत की जरूरत है। उसके पास पॉइंट टेबल में 61 फीसदी अंक हैं। एक जीत के बाद टीम क्वालिफाई कर जाएगी। ऐसे में अगर भारत को फाइनल (WTC Final )में पहुंचना है तो उसे सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

ये भी पढ़िए :शुभमन गिल की वापस एंट्री, सरफराज को भी मौका, सिडनी टेस्ट के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

team india ind vs aus WTC Final