WTC का फाइनल खेलने से पहले ही बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, इंग्लैंड में खिलाड़ियों पर लगे कई प्रतिबंध

author-image
Shilpi Sharma
New Update
इंग्लैंड सीरीज से पहले 2 प्रैक्टिस मैचों की सीरीज खेलेगा भारत, मिलेगा तैयारी का अच्छा मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिए टीम इंडिया (Team India) साउथैम्प्टन की धरती पर कदम रख चुकी है. लेकिन, इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम के सामने एक मुश्किल आ खड़ी हुई है. जिसके बारे में स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने खुलासा किया है. 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड और भारत को डबल्यूटीसी का फाइनल मैच खेलना है. लेकिन उससे पहले टीम के सामने कौन सी चुनौती ने दस्तक दी है, बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए...

इंग्लैंड पहुंचने के बाद क्वारंटीन हुए भारतीय खिलाड़ी

Team India

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में खेलने से पहले टीम इंडिया (Team India) को प्रैक्टिस करना है. लेकिन, एजेस बाउल स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए टीम को पहले 3 दिन के कड़े क्वारंटीन प्रक्रिया से गुजरना होगा. फाइनल मैच इसी 18 जून को खेला जाएगा.

ऐसे में भारत के पास अभ्यास के लिए काफी कम वक्त बचा है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है. ऐसे में मैच से पहले भारत के मुकाबले उसे अच्छा अनुभव भी होगा. क्योंकि, मैच खेलने के साथ ही कीवी खिलाड़ियों की अच्छी खासी प्रैक्टिस भी हो रही है.

अक्षर पटेल ने किया बड़ा खुलासा, टीम की बढ़ी मुश्किलें

publive-image

हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया (Team India) की चार्टर्ड विमान से यात्रा के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जारी हुए इस वीडियो में खिलाड़ियों से कई तरह की बातचीत की गई है. इसी दौरान अक्षर पटेल ने वीडियो के जरिए बात करते हुए कहा कि,

''मैंने बहुत अच्छी नींद ली. अब हमें क्वारंटीन में रहना है. हमें बताया गया है कि 3 दिन तक एक दूसरे से भी नहीं मिल सकते तो हम इतने दिनों तक पृथकवास पर रहेंगे.''

फिलहाल कोरोना के चलते खिलाड़ियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. खासकर किसी भी क्रिकेटर को कहीं बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.

https://twitter.com/BCCI/status/1400680486851080199

ऐसा है टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल

publive-image

दरअसल हाल ही में भारत की 24 सदस्यीय टीम और भारतीय महिला की 18 सदस्यीय टीम एक साथ इंग्लैंड के दौरे पर पहुंची हैं. ब्रिटेन की धरती पर कदम रखने के बाद दो घंटे का सफर तय करते हुए पुरूष टीम  साउथम्पटन की सरजमीं पर पहुंच चुकी है.

जहां पुरूष टीम को डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच और 5 मुकाबले की टेस्ट सीरीज खेलनी है तो वहीं महिला खिलाड़ियों को इंग्लिश टीम के खिलाफ 1 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3टी20 मैच खेलने हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम अक्षर पटेल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021