इंग्लैंड के खिलाफ हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम, वजह जानकर मायूस हो जाएंगे फैंस

Published - 29 Oct 2023, 10:11 AM

team india

Team India: 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला खेला गया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जब भारतीय टीम (Team India) की सलामी जोड़ी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी तो वो हाथ में काली पट्टी बांधे नजर आए। भारतीय खिलाड़ियों के ऐसे करने के पीछे की वजह काफी दुखद है। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी।

इंग्लैंड के खिलाफ हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरी Team India

team india

दरअसल, कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट के घातक पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का देहांत हो गया था। लंबी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। इसलिए बिशन सिंह बेदी को ट्रिब्यूट देने की वजह से टीम इंडिया (Team India) ने ऐसा किया। रोहित शर्मा एंड कंपनी उनके सम्मान में ब्लैक आर्म बैंड पहनकर उतरी। बीसीसीआई ने टॉस के बाद अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि,

"आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया महान बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी पहनकर उतरेगी।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Team India के धाकड़ खिलाड़ी का हुआ अंत

Bishan Singh Bedi

पूर्व भारतीय (Team India) स्पिनर बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था। वह क्रिकेट जगत के खतरनाक स्पिनर्स में से एक थे। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले थे। इस दौरान बिशन सिंह बेदी ने टेस्ट में 266 विकेट और सात विकेट झटकाई है।

बता दें कि बिशन सिंह बेदी का देहांत नई दिल्ली में 23 अक्टूबर 2023 को हुआ था। वह लंबे समय से बीमार थे, जिसकी वजह से उन्होंने 77 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। क्रिकेट जगत के इतने महान खिलाड़ी को खोने के बाद भारतीय खेमे में दुख की लहर है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

Virat Kohli team india World Cup 2023 Rohit Sharma Ind vs Eng
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर